26 कर्मचारी अनुपस्थित, निगमायुक्त ने दिए वेतन काटने के निर्देश।
ग्वालियर:- निगमायुक्त शिवम वर्मा ने आज गुरुवार को निगम मुख्यालय में स्थित जनकल्याण विभाग एवं डे एनयूएलएम के कार्यालय का निरीक्षण प्रातः 11 बजे किया तथा कर्मचारियों की उपस्थिति चेक की तो जनकल्याण विभाग के 17 कर्मचारी एवं डे एनयूएलएम विभाग के 9 कर्मचारी अनुपस्थित पाए गए। जिस पर नाराजगी व्यक्त करते हुए सभी अनुपस्थित कर्मचारियों का एक दिन का वेतन काटने के निर्देश दिए।
निगमायुक्त श्री वर्मा द्वारा किए गए निरीक्षण के दौरान जनकल्याण विभाग से श्रीमती आरती पांडे सहायक वर्ग 3, श्री गौरव गोयल सहायक वर्ग 3, श्रीमती कनीजा खान कम्पयूटर ऑपरेटर, श्री धीरज शर्मा लिपिक, श्रीमती रक्षा ढपले ऑपरेटर, श्री गोपाल साहू ऑपरेटर, श्री करुणाकांत श्रीवास्तव ऑपरेटर, श्रीमती आशा यादव भृत्य, श्रीमती सुमन बघेल लिपिक, श्री परवेज खान ऑपरेटर, श्रीमती वर्षा गोस्वामी, ऑपरेटर, माधवी बाथम, लिपिक, अमृता राठौड़ लिपिक, श्रीमती नीरजा रजक लिपिक, श्री कुलदीप ऑपरेटर, श्री राजेंद्र कुमार लिपिक एवं श्री प्रेमनाथ चैधरी लिपिक अनुपस्थित पाए गए।
वहीं डेएनयूएलएम शाखा में सामुदायिक संगठक श्रीमती किरण भार्गव, श्रीमती शशि सेंगर, श्रीमती ज्योति सक्सेना, श्रीमती अफरोज कुरेशी, श्रीमती शारदा किरार एवं श्रीमती लता बाथम लिपिक, श्री मयंक दीक्षित ऑपरेटर, श्री राजेंद्र पटेल ऑपरेटर एवं श्री अंकित दीक्षित ऑपरेटर अनुपस्थित मिले।