परिवहन आयुक्त के निर्देश पर दुर्घटना ग्रस्त बस के परमिट, फिटनेस सहित ड्राइवर का लाइसेंस निरस्त।
ग्वालियर:- परिवहन आयुक्त मुकेश जैन के निर्देश पर सीधी दुर्घटना में बस क्रमांक एमपी १९ पी १८८२ के स्थाई परमिट फिटनेस यथा ड्राइवर का लाइसेंस निलंबित कर दिया है शेष जांच जारी है बताया जाता है कि बस में से सवार 16 महिलाएं 20 पुरुष एक बच्चे की मौत हुई है बस में 32 यात्रियों के बैठने की क्षमता थी परंतु क्षमता से अधिक यात्री बैठे थे। प्राप्त जानकारी अनुसार बस का परमिट सतना से सीधी था, परंतु बस ड्राइवर उसको शॉर्टकट रास्ते से नहर के किनारे से ले जा रहा था बस के मालिक कमलेश्वर सिंह परिहार ने बताया कि मुख्य मार्ग पर जाम होने के कारण शार्ट मार्ग से बस ले जाइ जा रही थी। दूसरी ओर ग्रामीणों ने बताया के सतना से सीधी बस के मालिक व ड्राइवर समय बचाने के साथ-साथ डीजल की बचत करने के उद्देश्य से इसे शॉर्टकट मार्ग से ले जाते हैं। फिलहाल परिवहन विभाग की ओर से मौके पर उपायुक्त ए के सिंह पहुंच चुके हैं। वे जांच कर रिपोर्ट प्रस्तुत कर दोषियों के विरुद्ध कार्रवाई करने के प्रयास करेंगे। जबकि सच्चाई यह है कि कहीं न कहीं इस सब के लिए एक हद तक सीधी आर टी ओ की भी जिम्मेदारी तय की जाना चाहिए।