a
Copyright Hindustan Media Diary
भारतीय वन सेवा के आधिकारियों के तबादले!-अनियमितता एवं गंभीर लापरवाही के चलते 4 इंजिनियर निलंबित!-सिविल सर्जन को हटाने के लिए कलेक्टर ने लिखा स्वास्थ्य आयुक्त को पत्र!-प्रदूषण नियंत्रण के लिए परिवहन विभाग की व्यवस्था के साथ आरव्हीसीएफ सेंटर शुरू!-निगमायुक्त ने कार्य व्यवस्था के चलते कर्मचारियों/आधिकारियों के मध्य किया कार्य विभाजन!-राज्य पुलिस सेवा के आधिकारियों के तबादले!-सहायक यंत्री का एक माह का वेतन राजसात करने के लिए नोटिस जारी!-अनियमितता, लापरवाही और उदासीनता बरतने पर चिकित्सा अधिकारी निलंबित!-IPS आधिकारियों के तबादले, देखें सूची?-अब क्षेत्रीय कार्यालयों में बनेंगे आयुष्मान कार्ड :- निगमायुक्त
Homeबड़वानीआर्थिक अनियमितता के चलते 3 पंचायत सचिव निलंबित।

आर्थिक अनियमितता के चलते 3 पंचायत सचिव निलंबित।

आर्थिक अनियमितता के चलते 3 पंचायत सचिव निलंबित।

बड़वानी:-  जिला पंचायत सीईओ  ऋतुराजसिंह ने आर्थिक अनियमितता करने पर 3 पंचायत सचिवों को निलम्बित कर दिया है। निलम्बित किये गये पंचायत सचिवो में ग्राम ठेंग्चा के पंचायत सचिव विरेन्द्र पटेल, ग्राम पंचायत बोरली के पंचायत सचिव सुनिल धाडसे, ग्राम पंचायत गोगवाड़ा के पंचायत सचिव दीपक जाधव सम्मिलित है।
जिला पंचायत के पंचायत प्रकोष्ठ प्रभारी अधिकारी श्री मुकेश वर्मा से प्राप्त जानकारी अनुसार विकासखण्ड पाटी के ग्राम पंचायत सचिव ठेंग्चा ने अपनी पूर्व पदस्थापना के दौरान ग्राम पंचायत उबादगढ में पंच परमेश्वर योजनान्तर्गत 6 निर्माण कार्य अपूर्ण रखे थे। जिस पर से उन्हें 1762836 रूपये का वसूली नोटिस जारी कर आहूत किया गया था। इस नोटिस की उपेक्षा संबंधित द्वारा लगातार कर अनुपस्थिति दर्ज कराई जा रही थी। वहीं विकासखण्ड सेंधवा के ग्राम पंचायत बोरली के पंचायत सचिव ने सर्वशिक्षा अभियान अंतर्गत स्वीकृत प्राथमिक विद्यालय के 2 अतिरिक्त कक्षों के निर्माण की राशि 315840 रूपये आहरित कर निर्माण कार्य पूर्ण नहीं करवाया था। जिस पर उन्हें नोटिस जारी कर आहूत किया गया था। किन्तु वे इस नोटिस की उपेक्षा कर सतत अनुपस्थिति दर्ज करा रहे थे। इसी प्रकार जनपद पंचायत पानसेमल के ग्राम पंचायत गोंगवाड़ा के सचिव अपनी पूर्व पदस्थापना के दौरान ग्राम पंचायत बालझिरी में बीआरजीएफ योजनांर्गत 4 निर्माण कार्य पूर्ण नहीं करवाये थे, इस पर से उन्हें 7.12 लाख रूपये की राशि जमा कराने का नोटिस जारी कर आहूत किया गया था। इस नोटिस की उपेक्षा संबंधित द्वारा लगातार कर अनुपस्थिति दर्ज कराई जा रही थी। जिस पर जिला पंचायत सीईओ ने उक्त तीनो पंचायत सचिवों को तत्काल प्रभाव से निलम्बित कर दिया है।

Share With:
Rate This Article

hindustanmediadiary@gmail.com

No Comments

Leave A Comment