ग्वालियर शहर के विकास कार्यों की समीक्षा बैठक।

ग्वालियर शहर के विकास कार्यों की समीक्षा बैठक।

ग्वालियर:- मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान की अध्यक्षता में ग्वालियर शहर के विकास कार्यों की समीक्षा बैठक सम्पन्न। ग्वालियर शहर के सुनियोजित विकास के लिए बनाई गई 5 वर्षीय कार्ययोजना की जा रही है समीक्षा। मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने ग्वालियर शहर के विकास के लिए दिए थे विजन डॉक्यूमेंट तैयार करने के निर्देश दिए।

बैठक में केन्द्रीय मंत्री श्री नरेन्द्र सिंह तोमर, राज्यसभा सांसद श्री ज्योतिरादित्य सिंधिया, प्रदेश सरकार के मंत्री श्री प्रद्युम्न सिंह तोमर, श्री ओमप्रकाश सखलेचा, श्री महेन्द्र सिंह सिसोदिया, राज्य मंत्री स्वतंत्र प्रभार श्री भारत सिंह कुशवाह , राज्य मंत्री श्री ओ पी एस भदौरिया व श्री सुरेश राठखेड़ा , सांसद श्री विवेक नारायण शेजवलकर , पूर्व मंत्री श्रीमती इमरती देवी व श्री कमल माखीजानी।सहित अन्य जनप्रतिनिधिगण मौजूद हैं।
संभाग आयुक्त श्री आशीष सक्सेना, आईजी श्री अविनाश शर्मा, डीआईजी श्री सचिन अतुलकर कलेक्टर श्री कौशलेन्द्र विक्रम सिंह, एसपी श्री अमित सांघी, नगर निगम आयुक्त श्री शिवम वर्मा व जिला पंचायत सीईओ श्री किशोर कान्याल सहित अन्य सबंधित अधिकारी भी बैठक में उपस्थित हैं।

CATEGORIES
TAGS
Share This

COMMENTS

Wordpress (0)
Disqus ( )