a
Copyright Hindustan Media Diary
जहाँ गाय का कुल वहीं गोकुल, गोवंश का पालन करने वाला गोपाल :- मुख्यमंत्री-फारेस्ट रेंजरो के पदस्थापना आदेश जारी, देखें सूची?-भारतीय वन सेवा के आधिकारियों के तबादले!-अनियमितता एवं गंभीर लापरवाही के चलते 4 इंजिनियर निलंबित!-सिविल सर्जन को हटाने के लिए कलेक्टर ने लिखा स्वास्थ्य आयुक्त को पत्र!-प्रदूषण नियंत्रण के लिए परिवहन विभाग की व्यवस्था के साथ आरव्हीसीएफ सेंटर शुरू!-निगमायुक्त ने कार्य व्यवस्था के चलते कर्मचारियों/आधिकारियों के मध्य किया कार्य विभाजन!-राज्य पुलिस सेवा के आधिकारियों के तबादले!-सहायक यंत्री का एक माह का वेतन राजसात करने के लिए नोटिस जारी!-अनियमितता, लापरवाही और उदासीनता बरतने पर चिकित्सा अधिकारी निलंबित!
Homeअंचलग्वालियरसलाहकार समिति ने की स्मार्ट सिटी के कार्यो की सराहना।

सलाहकार समिति ने की स्मार्ट सिटी के कार्यो की सराहना।

सलाहकार समिति ने की स्मार्ट सिटी के कार्यो की सराहना।

ग्वालियर :- ग्वालियर स्मार्ट सिटी की सलाहकार समिति के सदस्यो नें आज स्मार्ट सिटी के कंट्रोल कमांड सेंटर का निरीक्षण कर यहाँ से संचालित होने वाली सेवाओ की कार्यविधी को जाना और स्मार्ट सिटी द्वारा किये जा रहे कार्यो को शहर के लिये महत्वपूर्ण बताया। वहीं जनजागरुकता कार्यक्रम के माध्यम से स्मार्ट शहर बनाने के लिए किए जा रहे प्रयासों में आम लोगो की सहभागिता को बढाने का दिया सुझाव।
ग्वालियर स्मार्ट सिटी के कंट्रोल कमांड सेंटर से संचालित होने वाली कई सेवाओ की कार्यविधी को जानने के उद्देश्य से गुरुवार को सुबह स्मार्ट सिटी की सलाहकार समिति के सदस्यो नें मोतीमहल स्थित स्मार्ट सिटी के आँफिस पर पहुंच कर कंट्रोल कमांड सेंटर का निरिक्षण किया और यहाँ से संचालित होने वाली सेवाओं की कार्यविधी के बारे में विस्तार से जाना। निरिक्षण के दौरान सलाहकार समिती के सदस्य श्री राजेन्द्र सेठ, श्री कुलवीर भारद्वाज, श्री हरिमोहन पुरोहित, श्री रमेश पठारिया सहीत स्मार्ट सिटी सीईओ श्रीमती जयति सिंह व अन्य अधिकारी और कर्मचारी मौजूद थे।
सलाहकार समिति के सदस्यो नें मोतीमहल स्थित स्मार्ट सिटी के कंट्रोल कमांड सेंटर पर पहुंच कर सर्वप्रथम शहर के चौराहों-तिराहों पर लगाये गये अत्याधुनिक ट्रैफिक सिंग्नल के बारे में जानकारी ली। इस मौके पर स्मार्ट सिटी सीईओ श्रीमती जयति सिंह नें इस परियोजना के बारे में जानकारी देते हुये बताया कि ग्वालियर स्मार्ट सिटी द्वारा आईटीएमएस परियोजना के अन्तर्गत शहर के व्यस्त मार्गों व चैराहों पर यातायात को सुगम बनाने के लिये आधुनिक तकनीक से सुधार किये जा रहे हैं। इस परियोजना में आधुनिक ऑटमैटिड ट्रैफिक लाइट्स, मार्ग के अनुरूप डिवाइडर, जेब्रा क्रॉसिंग आदि को विशेष तकनीक की सहायता से विकसित किया जा रहा है। वहीं इस परियोजना के तहत ग्वालियर के कंट्रोल कमांड सेटर में अलग से कंट्रोल रुम की स्थापना भी की गई है, जिसके द्वारा यातायात नियम तोडने वालो का ई-चालान किया जा रहा है। आईटीएमएस कंट्रोल रुम के निरिक्षण के दौरान सलाहकार समिति के सदस्यो नें सलाह दी कि विभिन्न माध्यमों से ई-चालान के बारे में आम लोगों को ज्यादा से ज्यादा जागरुक किया जाये, ताकि आम लोगो में भी यातायात के नियमो को लेकर जागरुकता बढ सके।
सलाहकार समिति के सदस्यो नें कंट्रोल कमांड सेंटर से संचालित की जाने वाली अन्य सेवाओं जैसे स्वच्छता हेल्पलाइन सेवा, कोरोना हेल्पलाइन सेवा सहित अन्य संचालित की जाने वाली सेवाओं की कार्यविधी के बारे में विस्तार से जाना। इस मौके पर स्मार्ट सिटी सीईओ श्रीमती जयति सिंह नें कंट्रोल कमांड सेटर से संचालित होने वाली सेवाओ के बारे में विस्तार से सलाहकार समिती के सदस्यो से जानकारी साझा की। श्रीमती सिंह नें इन सेवाओ के बारे में जानकारी देते हुये बताया कि ग्वालियर शहर में स्वच्छता को लेकर कंट्रोल कमांड सेंटर से काफी महत्वपूर्ण कार्य किये जा रहे है। इस सेवा के अंतर्गत हेल्पलाइन नंबर के माध्यम से सफाई संबंधित समस्याओ को दर्ज किया जा रहा है और 12 घंटे के समयसीमा में इनका निराकरण भी किया जा रहा है। श्रीमती सिंह नें जानकारी देते हुये बताया कि जल्द ही व्यापारियो को कचरा उठाने वाली गाडी की आने की सूचना मेसेज के द्वारा देने की शुरुआत भी की जा रही है, ताकि शहर के बाजारों में स्वच्छता को बढावा मिल सके। वहीं श्रीमती सिंह ने बताया कि कचरा उठाने वाली गाडी को जीपीएस तकनीक से भी जोडने की प्रक्रिया की जा रही है। ताकि हर गाडी की मोनिटरिंग कंट्रोल कमांड सेटर से हो सके।
निरिक्षण के दौरान सलाहकार समिति के सदस्यो नें कोरोना महामारी में कंट्रोल कमांड सेंटर की अहम भूमिका के निर्वाहन को लेकर स्मार्ट सिटी की सराहना की। वहीं उन्होने सलाह देते हुये कहा कि ग्वालियर स्मार्ट सिटी द्वारा शहर में काफी अच्छे कार्य किये जा रहे है, और इन कार्यो का आम लोगो को किस तरह ज्यादा से ज्यादा लाभ मिल सके इसके लिये समय समय पर स्मार्ट सिटी द्वारा व्यापारियो, सामाजिक संगठनो के साथ मिलकर जनजागरुकता के कार्यक्रम किये जायें, ताकि आम लोग भी शहर को स्मार्ट बनाने में अपनी सहभागिता कर सकें।

Share With:
Rate This Article

hindustanmediadiary@gmail.com

No Comments

Leave A Comment