एक एस आई, दो एएसआई सहित एक सिपाही को एस.पी. अमित सांघी ने किया निलंबित।
ग्वालियर:- पुलिस अधीक्षक ग्वालियर अमित सांघी ने पूर्व में सभी थाना प्रभारियों को निर्देश दिए गए थे कि उनके क्षेत्र में अवैध शराब, अवैध जुआ/सट्टा एवं मादक पदार्थो का अवैधानिक कार्य करने वालों पर प्रभावी कार्यवाही करने एवं अवैधानिक गतिविधियों पर स्थाई अंकुश लगाने के निर्देश मीटिंगों में दिए गए थे। परन्तु कम्पू थाना क्षेत्र के निंबालकर की गोठ में अवैध सट्टे का कारोबार करने की सूचना पर क्राईम ब्रांच ने कार्यवाही कर सट्टे का कारोबार करते हुए तीन लोगों को मय सट्टे की पर्ची एवं नगद राशि सहित लेपटॉप, केलकुलेटर आदि समान के साथ धर दबोचा।
क्राईम ब्रांच की टीम द्वारा अवैध सट्टे का कारोबार करते हुए पकड़ने से यह स्पष्ट हो गया वरिष्ठ अधिकारियों के आदेश की अनदेखी की गई है। जिस पर कार्यवाही करते हुए पुलिस अधीक्षक अमित सांघी ने एक एस आई, दो एएसआई सहित एक सिपाही को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर लाईन अटैच कर दिया है।