महिला सुरक्षा हेतु परिवहन विभाग करेगा, कमांड कंट्रोल सेंटर की स्थापना।
ग्वालियर:- मध्यप्रदेश शासन के परिवहन विभाग ने आज आदेश जारी कर दिए हैं कि सार्वजनिक परिवहन यानों में यात्रा करते समय महिला सुरक्षा हेतु व्हीकल ट्रेकिंग डिवाइस तथा इमरजेंसी बटन लगाने की अनिवार्यता लागू कर दी है। जिससे किसी अप्रिय घटना की जानकारी तत्काल संबंधित विभाग पुलिस/ परिवहन को होगी एवं तत्काल कार्यवाही की जा सकेगी।