
घोर लापरवाही एवं वरिष्ठों के आदेशों की अवहेलना करने पर सीईओ को कारण बताओ नोटिस।
ग्वालियर:- ग्राम पंचायत चौका, कडोरालोधी, रहरगंवा, थनरा एवं खिरियापुनावली में हाट एवं शिल्पी बाजार प्रगतिरत की मूल सी.सी., शेष राशि एवं भौतिक पुष्टि की जानकारी उपलब्ध न कराए जाने, घोर लापरवाही एवं वरिष्ठों के आदेशों की अवहेलना करने पर जनपद पंचायत करैरा की मुख्य कार्यपालन अधिकारी मनीषा चतुर्वेदी को कारण बताओ सूचना पत्र जारी किया गया है।
जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री एच.पी.वर्मा ने संबंधित सीईओ निर्देश दिए है कि कारण बताओ सूचना पत्र प्राप्ति के 07 दिवस में अपना लिखित स्पष्टीकरण मय जानकारी के साथ प्रस्तुत किया जाना सुनिश्चित करें। समयावधि में नोटिस का जबाब प्राप्त न होने की स्थिति में संबंधित के विरूद्ध एकपक्षीय कार्यवाही की जाएगी।
CATEGORIES Uncategorized