ड्रग्स माफ़िया हो चाहे भू माफ़िया मध्य प्रदेश में उन्हें पनाह नहीं मिलेगी:- मुख्यमंत्री
इन्दौर:- मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा है कि वर्तमान आवश्यकताओं के अनुरूप इंदौर एयरपोर्ट का विस्तार ज़रूरी है। इसका विस्तार सुनिश्चित किया जाएगा। इंदौर एयरपोर्ट अथॉरिटी को 22 एकड़ ज़मीन दी जाएगी।
मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि मध्य प्रदेश, देश में भविष्य का लॉजिस्टिक हब है। देश के मध्य में होने के कारण हमारा प्रदेश संभावनाओं से परिपूर्ण है। इंदौर कार्गो हब प्रदेश को लॉजिस्टिक हब बनाने में मील का पत्थर साबित होगा। श्री चौहान ने कहा कि इन्दौर एयरपोर्ट से 20 किलोमीटर की परिधि में लॉजिस्टिक हब विकसित किया जाएगा। मुख्यमंत्री ने विदेश जाने वाले एक पार्सल को प्रतीकात्मक रूप से भेज कर आज से अंतर्राष्ट्रीय कार्गो की शुरुआत की। मुख्यमंत्री ने कार्यक्रम की शुरुआत में बेटियों के पांव पखारे और कन्याओं के पैर पूजे।
मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि इन्दौर सपनों का शहर है। यह मध्य प्रदेश ही नहीं, देश का तेज़ी से बढ़ता हुआ शहर है। यहाँ का सेवा भाव और संस्कार अद्भुत हैं। आज इंदौर को अंतर्राष्ट्रीय कार्गो के रूप में एक बड़ी सौग़ात मिली है।
मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि मध्य प्रदेश में क़ानून विरुद्ध काम करने वालों को सख़्त सजा दिलायी जाएगी ड्रग्स माफ़िया हो चाहे भू माफ़िया मध्य प्रदेश में उन्हें पनाह नहीं मिलेगी। हम इन्हें मध्य प्रदेश के धरती पर दिखने नहीं देंगे यह हमारा संकल्प है। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने गत दिवस इनडोर में ड्रग्स की बड़ी खेप पकड़े जाने पर स्थानीय प्रशासन को बधाई दी। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने किसान वर्ग से आह्वान किया कि अब वे वैश्विक गुणवत्ता के अनुरूप उत्पादन करें। इन्दौर से अब अंतरराष्ट्रीय निर्यात की सुविधा से मिल गई है।