लोक सेवा केन्द्र संचालक को नोटिस जारी।

लोक सेवा केन्द्र संचालक को नोटिस जारी।

भिण्ड:- कलेक्टर वीरेन्द्र सिंह रावत ने लोक सेवा केन्द्र भिण्ड ग्रामीण पर 5 रुपए अधिक लेने पर आवेदक  रामवीर सिंह की शिकायत को संज्ञान में लेते हुए लोक सेवा केन्द्र पर कार्यवाही करते हुए केन्द्र संचालक को नोटिस जारी किया है।
आवेदक द्वारा लोक सेवा केन्द्र पर 45 रुपए की जगह 50 रुपए लेने एवं केन्द्र में उपस्थित स्टाफ द्वारा दुर्व्यवहार करने की शिकायत की गई थी।
कलेक्टर  वीरेन्द्र सिंह रावत ने नोटिस में कहा कि यह कृत्य आरएफपी में वर्णित 3.2 अन्तर्गत प्रावधानों का उलंघन है एवं स्पष्ट करें क्यों ना आपके खिलाफ आरएफपी में वर्णित कंडिका 9 के प्रावधान अनुसार कार्यवाही की जावे एवं 3 दिवस में कलेक्टर के समक्ष उपस्थित होकर जवाब प्रस्तुत करने हेतु निर्देश दिया।
ज्ञात हो कि उक्त शिकायत मिलने उपरान्त टीएल बैठक में कलेक्टर के निर्देश उपरान्त प्रभारी अधिकारी लोक सेवा एवं एसडीएम भिण्ड-अटेर श्री उदय सिंह सिकरवार ने केंद्र का औचक  निरीक्षण भी किया था।

CATEGORIES
TAGS
Share This

COMMENTS

Wordpress (0)
Disqus ( )