पुलिस आरक्षक के विज्ञापित हुए 4000 पद, 6 मार्च से होगी ऑनलाइन परीक्षा।

पुलिस आरक्षक के विज्ञापित हुए 4000 पद, 6 मार्च से होगी ऑनलाइन परीक्षा।

बड़वानी:- प्राचार्य डॉ. एन. एल. गुप्ता  के मार्गदर्षन में संचालित शहीद भीमा नायक शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय, बड़वानी के स्वामी विवेकानंद कॅरियर मार्गदर्शन प्रकोष्ठ के कार्यकर्तागण प्रीति गुलवानिया, किरण वर्मा एवं जितेंद्र चौहान ने जानकारी दी कि मध्यप्रदेश शासन के द्वारा पुलिस आरक्षक के  4000 पदों पर भर्ती के लिए 6 मार्च 2021 से ऑनलाइन परीक्षा होगी। इन पदों के लिए 31 दिसम्बर, 2020 से 14 जनवरी, 2021 तक ऑनलाइन आवेदन किया जा सकता है। कॅरियर काउंसलर डॉ. मधुसूदन चौबे ने बताया कि लिखित परीक्षा और शारीरिक प्रवीणता परीक्षण के माध्यम से चयन किया जायेगा। लिखित परीक्षा में 100 अंकों के 100 प्रश्न पूछे  जायेंगे। इन प्रश्नों में  40 अंकों के सामान्य ज्ञान एवं तार्किक ज्ञान, 30 अंकों के बौद्धिक क्षमता एवं मानसिक अभिरुचि और 30 अंकों के विज्ञान एवं सरल अंक गणित के प्रश्न होंगे। शारीरिक प्रवीणता परीक्षण के अंतर्गत 800 मीटर की दौड़, गोला फेंक और लंबी कूद सम्मिलित है। शारीरिक प्रवीणता परीक्षा के लिये कोई अंक निर्धारित नहीं होता है, यह केवल क्वालिफाइंग होती है। शैक्षणिक योग्यता, शारीरिक मापदण्ड, परीक्षा की तैयारी के लिए पाठ्य सामग्री आदि के संबंध में मार्गदर्षन के लिए कॉलेज के स्वामी विवेकानंद कॅरियर मार्गदर्षन प्रकोष्ठ से ऑनलाइन और कोविड-19 के संक्रमण से बचाव के उपाय करते हुए ऑफलाइन संपर्क करें।

CATEGORIES
TAGS
Share This

COMMENTS

Wordpress (0)
Disqus ( )