तानसेन के आँगन में जले विश्व संगीत के अलाव।
ग्वालियर:- दिसंबर माह की सर्द सांध्यबेला में जब सात समुंदर पार स्थित उत्तर अमेरकीय देश मैक्सिको से आए श्री डेनियल रावि रैंजल ने स्पेनिश गिटार से शास्त्रीय संगीत एवं वेस्टर्न म्यूजिक की मीठी-मीठी मिश्रित धुन निकालीं तो एक बारगी ऐसा लगा मानो सुर सम्राट तानसेन के आँगन में विश्व संगीत के अलाव जल उठे हैं। डेनियल रावि ने मैक्सिको के पारंपरिक लोकगीतों पर आधारित धुनें बजाकर रसिकों की खूब वाहवाही लूटी।इसी कड़ी में उन्होंने क्यूबन व ब्राजीलियन पारंपरिक सोंग सहित यूरोपियन ला, लिरोना, ला मजा, ओजला व साकुरा सोंग की धुनें भी स्पेनिश गिटार से निकाली। उनका कहना था कि भारतीय शास्त्रीय संगीत का आकर्षण उन्हें मैक्सिको से भारत खींच लाया। वर्तमान में वे भारत में(नई दिल्ली) सितारवादन की शिक्षा ले रहे हैं।