गरीबों एवं असहाय लोगों की सेवा करना सबसे बड़ा पुण्य :- ऊर्जा मंत्री श्री तोमर

गरीबों एवं असहाय लोगों की सेवा करना सबसे बड़ा पुण्य :- ऊर्जा मंत्री श्री तोमर

ग्वालियर:-  गरीबों और असहाय लोगों की सेवा करना सबसे बड़ा पुण्य है। ऐसे बीमार मरीज जो कमजोर आर्थिक हालातों की वजह से अपना इलाज नहीं करा पाते हैं, उनके लिए निरंतर स्वास्थ्य शिविरों का आयोजन होते रहना चाहिए। इस आशय के विचार प्रदेश सरकार के ऊर्जा मंत्री श्री प्रद्युम्न सिंह तोमर ने पूर्व प्रधानमंत्री स्व. अटल बिहारी बाजपेयी जी की जयंती पर कमेटी हॉल कांचमिल में आयोजित हुए निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर में व्यक्त किए। यह शिविर कल्याण मल्टी स्पेशिलिटी हॉस्पीटल के सहयोग से लगाया गया। शिविर में एक सैकडा से अधिक लोगों ने स्वास्थ्य शिविर का लाभ लिया।
ऊर्जा मंत्री श्री तोमर ने शिविर में सेवायें देने आए चिकित्सकों की सराहना करते हुए कहा कि अन्य संगठनों को भी इस तरह के आयोजन करना चाहिए। समय-समय पर लगने वाले स्वास्थ्य शिविर से जरूरतमंदों को बहुत लाभ मिलता है। शिविर के माध्यम से बुजुर्गों एवं महिलाओं को कोविड-19 से संबंधित जानकारियाँ देते हुए उन्हें जागरूक किया गया। इस दौरान दवाईयां, मास्क एवं सेनिटाइजर का वितरण भी हुआ।
निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर के दौरान डॉ. अभिनव शर्मा द्वारा शिविर में शामिल हुए नागरिकों को आयुष्मान कार्ड के बारे में जानकारी दी गई। उन्होंने कहा कि आयुष्मान कार्ड अवश्य बनवायें । सरकार द्वारा चिन्हित अस्पतालों में आयुष्मान कार्डधारियों का नि:शुल्क इलाज कराया जाता है। स्वास्थ्य शिविर में ब्लड, बीपी, सुगर एवं ईसीजी की निशुल्क जांच की गई ।

CATEGORIES
TAGS
Share This

COMMENTS

Wordpress (0)
Disqus ( )