जयपुर से आते ही अस्पतालों का निरीक्षण करने पहुंचे ऊर्जा मंत्री श्री तोमर।

जयपुर से आते ही अस्पतालों का निरीक्षण करने पहुंचे ऊर्जा मंत्री श्री तोमर।

ग्वालियर:-  प्रदेश सरकार के ऊर्जा मंत्री श्री प्रद्युमन सिंह तोमर ने आज फिर सच्चे जन नेता एवं संवेदनशीलता का उदाहरण प्रस्तुत किया है । श्री तोमर ने आज सुबह तड़के जयपुर से लौटते ही सबसे पहले बिरलानगर प्रसुति गृह एवं हजीरा स्थित सिविल अस्पताल का निरीक्षण किया तथा भीषण सर्दी के दौरान अस्पतालों में रह रहे मरीजों का हालचाल जाना और उनके स्वास्थ्य की जानकारी ली।

जयपुर प्रवास से ग्वालियर आते ही ऊर्जामंत्री श्री तोमर बिरला प्रसूतिगृह पहुंचे एवं वहां भर्ती महिलाओं व उनके परिजनों से बातचीत की तथा मिल रही सुविधाओं के बारे में जाना। इसके साथ ही हजीरा स्थित सिविल अस्पताल पहुंचे ऒर वहां भर्ती मरीजों का हाल जाना। लोगो को खुश देख मंत्री जी भी खुश दिखे । यही हैं एक जनसेवक की पहचान। मंत्री श्री तोमर ने सिविल अस्पताल में उपयोग होने वाले उपकरणों की स्थिति भी देखी तथा आवश्यक दिशा निर्देश संबंधित स्टाफ को दिए।

CATEGORIES
TAGS
Share This

COMMENTS

Wordpress (0)
Disqus ( )