2 अधिकारियों को मिला प्रशस्ति पत्र।
सागर:- प्रदेश में नागरिकों की शिकायतों के त्वरित और संतुष्टिपूर्ण निराकरण के लिए सीएम हेल्पलाइन (181 का संचालन किया जा रहा है। नागरिकों की अपेक्षाओं पर खरा उतरना शासन की सर्वोच्च प्राथमिकता है। पशुपालन एवं डेयरी विभाग, जिला सागर उप संचालक, डॉ आरपी यादव का सीएम हेल्पलाइन में प्राप्त शिकायतों के निराकरण में उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए वर्ष 2020-21, माह अक्टूबर में प्राप्त शिकायतों का 88.57 प्रतिशत संतुष्टिकारक निराकरण करने में सराहनीय योगदान रहा है।
इसी प्रकार नगरीय विकास एवं आवास विभाग, जिला सागर विधुत यंत्री, श्री दीपक श्रीवास्तव, का सीएम हेल्प लाइन में प्राप्त शिकायतों के निराकरण में उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए वर्ष 2020-21, माह अक्टूबर में प्राप्त शिकायतों का 86.71 प्रतिशत संतुष्टिकारक निराकरण करने में सराहनीय योगदान रहा है।
इसके लिए प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान सहित कमिश्नर श्री मुकेश शुक्ला, कलेक्टर श्री दीपक सिंह, नगर निगम कमिश्नर श्री आरपी अहिरवार ने बधाई और शुभकामनाएं प्रेशित कर उज्जवल भविष्य की कामना की है।