a
Copyright Hindustan Media Diary
फारेस्ट रेंजरो के पदस्थापना आदेश जारी, देखें सूची?-भारतीय वन सेवा के आधिकारियों के तबादले!-अनियमितता एवं गंभीर लापरवाही के चलते 4 इंजिनियर निलंबित!-सिविल सर्जन को हटाने के लिए कलेक्टर ने लिखा स्वास्थ्य आयुक्त को पत्र!-प्रदूषण नियंत्रण के लिए परिवहन विभाग की व्यवस्था के साथ आरव्हीसीएफ सेंटर शुरू!-निगमायुक्त ने कार्य व्यवस्था के चलते कर्मचारियों/आधिकारियों के मध्य किया कार्य विभाजन!-राज्य पुलिस सेवा के आधिकारियों के तबादले!-सहायक यंत्री का एक माह का वेतन राजसात करने के लिए नोटिस जारी!-अनियमितता, लापरवाही और उदासीनता बरतने पर चिकित्सा अधिकारी निलंबित!-IPS आधिकारियों के तबादले, देखें सूची?
Homeअंचलग्वालियरहस्तशिल्प विकास निगम का “लोकल फार दीवाली” अभियान, ग्वालियर में कोरोना गाइडलाइन की अनदेखी।

हस्तशिल्प विकास निगम का “लोकल फार दीवाली” अभियान, ग्वालियर में कोरोना गाइडलाइन की अनदेखी।

हस्तशिल्प विकास निगम का “लोकल फार दीवाली” अभियान, ग्वालियर में कोरोना गाइडलाइन की अनदेखी।

भोपाल/ग्वालियर:- मध्यप्रदेश हस्तशिल्प विकास निगम द्वारा दीपावली के अवसर पर स्थानीय शिल्पकारों द्वारा उत्पादित मिट्टी के दियों, सूती, रेशमी हाथकरघा वस्त्रों के विक्रय को बढ़ावा देने के लिए ‘लोकल फार दीवाली’ हैश टैग अभियान का शुभारंभ किया है। इसके साथ ही निगम द्वारा भोपाल, ग्वालियर, जबलपुर, इंदौर और सागर में दीपोत्सव मेलों का आयोजन भी किया जा रहा है।

प्रबंध संचालक म.प्र. हस्तशिल्प विकास निगम श्री राजीव शर्मा ने बताया है कि मध्यप्रदेश में हस्तशिल्प विकास निगम द्वारा सोशल मीडिया पर मृगनयनी उत्पादों की बिक्री बढ़ाने सभी सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर लोकल फार दीवाली को साझा किया है। उल्लेखनीय है कि एचएसवीएन द्वारा दीपोत्सव मेले भोपाल, ग्वालियर, जबलपुर, इंदौर और सागर में आयोजित किये जा रहे हैं, जहां कोविद प्रोटोकॉल का पालन करते हुए मप्र हस्तशिल्पी और बुनकर अपने उत्पादों को बेच रहे हैं।

गौरतलब है कि ग्वालियर में आज दीपोत्सव का कार्यक्रम हस्तशिल्प विकास विभाग द्वारा ग्वालियर व्यापार मेला प्राधिकरण प्रांगण में आयोजित किया गया, जिसमें कोरोना महामारी से निपटने के लिए प्रशासन के दिशा-निर्देशों का पालन नहीं किया गया। वगैर मास्क पहने हुए अधिकतर सैलानी मेलें में घूमते हुए देखा गया। साथ ही आयोजकों ने भी कोरोना गाइडलाइन की अनदेखी की गई। जब इस विषय में एम एल शर्मा से चर्चा की गई तो उन्होंने कहा कि सभी नियमों का पालन हुआ है, आप कल आए विस्तार से जानकारी दी जाएगी।

Share With:
Rate This Article

hindustanmediadiary@gmail.com

No Comments

Leave A Comment