a
Copyright Hindustan Media Diary
भारतीय वन सेवा के आधिकारियों के तबादले!-अनियमितता एवं गंभीर लापरवाही के चलते 4 इंजिनियर निलंबित!-सिविल सर्जन को हटाने के लिए कलेक्टर ने लिखा स्वास्थ्य आयुक्त को पत्र!-प्रदूषण नियंत्रण के लिए परिवहन विभाग की व्यवस्था के साथ आरव्हीसीएफ सेंटर शुरू!-निगमायुक्त ने कार्य व्यवस्था के चलते कर्मचारियों/आधिकारियों के मध्य किया कार्य विभाजन!-राज्य पुलिस सेवा के आधिकारियों के तबादले!-सहायक यंत्री का एक माह का वेतन राजसात करने के लिए नोटिस जारी!-अनियमितता, लापरवाही और उदासीनता बरतने पर चिकित्सा अधिकारी निलंबित!-IPS आधिकारियों के तबादले, देखें सूची?-अब क्षेत्रीय कार्यालयों में बनेंगे आयुष्मान कार्ड :- निगमायुक्त
Homeअंचल4 महीने बाद हर स्टेशन पर मिलेगा ‘फ्री’ वाई-फाई

4 महीने बाद हर स्टेशन पर मिलेगा ‘फ्री’ वाई-फाई

4 महीने बाद हर स्टेशन पर मिलेगा ‘फ्री’ वाई-फाई

अगर गूगल जैसी निजी दिग्गज कंपनियों के साथ साझेदारी में सफलता मिलती है तो अगले चार महीनों में  रेल्वे सभी 6,000 स्टेशनों पर मुफ्त वाईफाई कनेक्शन उपलब्ध कराए जा सकेंगे.गूगल कल्चरल इंस्टीट्यूट के सहयोग वाली ‘द रेलवेज- लाइफलाइन ऑफ द नेशन’ परियोजना के शुभारंभ पर पीयूष गोयल ने कहा, 711 रेलवे स्टेशनों पर पहले से ही मुफ्त वाईफाई है. उनका लक्ष्य अगले चार महीनों में 6,000 स्टेशन के आंकड़ों तक पहुंचने का है.उन्होंने कहा, “गूगल ने रेलवे के साथ मिलकर 400 से ऊपर स्टेशनों पर मुफ्त वाईफाई सुविधा उपलब्ध कराई है. यह दिखाता है कि साझेदारी में कितनी ताकत है और लोगों की सेवा के लिए इसे कैसे इस्तेमाल किया जा सकता हैगोयल ने कहा, “हमें इसे सभी 6000 स्टेशनों तक पहुंचाना है ताकि स्टेशन के आस-पास रहने वाले स्थानीय लोग खासकर गरीब या समाज के वंचित वर्गों के लोग देश के विकास का स्वाद ले सकें.”इसे संभव बनाने के लिए उन्होंने साझेदारी की जरूरत बताई और अन्य स्टेशनों पर भी मुफ्त वाईफाई सुविधा देने के लिए गूगल से रेलवे के साथ साझेदारी करने की अपील की।

Share With:
Rate This Article

hindustanmediadiary@gmail.com

No Comments

Leave A Comment