8 उपयंत्रियो पर लगा 2-2 हजार रुपये का अर्थदण्ड।

8 उपयंत्रियो पर लगा 2-2 हजार रुपये का अर्थदण्ड।

बड़वानी:-  जिला पंचायत सीईओ श्री ऋतुराज सिंह ने पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग कि विभिन्न योजनाओं अंतर्गत अपूर्ण एवं कार्य प्रारंभ नही होने पर जनपद पंचायत के 8 उपयंत्रियों पर 2-2 हजार रुपये का अर्थदण्ड आरोपित कर उनके वेतन से वसूलने के आदेश दिये है।
जिला पंचायत से प्राप्त जानकारी अनुसार जिन उपयंत्रियों पर अर्थदण्ड आरोपित किया गया है उसमें जनपद पंचायत पाटी के उपयंत्री श्री खेमेन्द्र पंवार एवं कपिल मालवीय, ठीकरी के उपयंत्री श्रीमती रजनी जमरे एवं श्रीमती साजली कन्नोजे, पाटी के उपयंत्री श्री भीलू चौहान, बड़वानी के उपयंत्री श्री पप्पू बिरले, राजपुर के उपयंत्री श्री अर्जुन बरडे एवं श्री अविनाश वर्मा का नाम सम्मिलित है।

CATEGORIES
TAGS
Share This

COMMENTS

Wordpress (0)
Disqus ( )