a
Copyright Hindustan Media Diary
फारेस्ट रेंजरो के पदस्थापना आदेश जारी, देखें सूची?-भारतीय वन सेवा के आधिकारियों के तबादले!-अनियमितता एवं गंभीर लापरवाही के चलते 4 इंजिनियर निलंबित!-सिविल सर्जन को हटाने के लिए कलेक्टर ने लिखा स्वास्थ्य आयुक्त को पत्र!-प्रदूषण नियंत्रण के लिए परिवहन विभाग की व्यवस्था के साथ आरव्हीसीएफ सेंटर शुरू!-निगमायुक्त ने कार्य व्यवस्था के चलते कर्मचारियों/आधिकारियों के मध्य किया कार्य विभाजन!-राज्य पुलिस सेवा के आधिकारियों के तबादले!-सहायक यंत्री का एक माह का वेतन राजसात करने के लिए नोटिस जारी!-अनियमितता, लापरवाही और उदासीनता बरतने पर चिकित्सा अधिकारी निलंबित!-IPS आधिकारियों के तबादले, देखें सूची?
Homeचुनाव स्पेशलनिर्वाचन कार्य में लापरवाही, नौ कर्मचारियों को शोकाज नोटिस जारी।

निर्वाचन कार्य में लापरवाही, नौ कर्मचारियों को शोकाज नोटिस जारी।

निर्वाचन कार्य में लापरवाही, नौ कर्मचारियों को शोकाज नोटिस जारी।

रायसेन:-  विधानसभा उपचुनाव ड्यूटी में मेडिकल बोर्ड के समक्ष उपस्थित नहीं होने वाले 09 कर्मचारियों को अपर कलेक्टर श्री अनिल डामोर ने एससीएन जारी किया है। इन 09 कर्मचारियों द्वारा निर्वाचन ड्यूटी से विमुक्त करने के लिए अस्वस्थ्य होने संबंधी आवेदन पत्र प्रस्तुत करने पर अपर कलेक्टर श्री डामोर ने जिला मेडिकल बोर्ड के समक्ष उपस्थित होकर स्वास्थ्य परीक्षण कराने के निर्देश दिए थे।
अपर कलेक्टर श्री डामोर ने बताया कि निर्वाचन कार्य में किसी भी प्रकार की लापरवाही, बहानेबाजी बर्दाश्त नहीं की जाएगी। जो वास्तव में बीमार हैं, उन्हें मेडिकल बोर्ड के स्वास्थ्य परीक्षण उपरांत ड्यूटी से विमुक्त किया जाएगा। जिन 09 कर्मचारियों को शोकाज नोटिस जारी किया गया है उनमें श्री अशोक कुमार मालवीय सहायक विकास विस्तार अधिकारी जनपद पंचायत औबेदुल्लांज, श्री कमलेश कुमार सक्सेना लिपिक वनमण्डल अधिकारी सामान्य कार्यालय औबेदुल्लांज, श्री प्रेमशंकर शर्मा सहायक शिक्षक शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय दिवटिया, श्री द्वारका प्रसाद यादव अध्यापक हाईस्कूल सुनेहरा, श्री गगन श्रीवास्तव शिक्षक शासकीय प्राथमिक शाला पीपलवाली, श्री गौरीशंकर भार्गव सहायक शिक्षक शासकीय प्राथमिक शाला सिमरोदा, श्री एसपी व्यास उपयंत्री उपखण्ड बाड़ी लोक निर्माण विभाग, श्री लालचंद किरार ग्रामीण कृषि विकास अधिकारी उदयपुरा तथा श्री मुन्नालाल आदिवासी सहायक अध्यापक शासकीय प्राथमिक शाला ऊंचाखेड़ा शामिल हैं।

Share With:
Rate This Article

hindustanmediadiary@gmail.com

No Comments

Leave A Comment