a
Copyright Hindustan Media Diary
फारेस्ट रेंजरो के पदस्थापना आदेश जारी, देखें सूची?-भारतीय वन सेवा के आधिकारियों के तबादले!-अनियमितता एवं गंभीर लापरवाही के चलते 4 इंजिनियर निलंबित!-सिविल सर्जन को हटाने के लिए कलेक्टर ने लिखा स्वास्थ्य आयुक्त को पत्र!-प्रदूषण नियंत्रण के लिए परिवहन विभाग की व्यवस्था के साथ आरव्हीसीएफ सेंटर शुरू!-निगमायुक्त ने कार्य व्यवस्था के चलते कर्मचारियों/आधिकारियों के मध्य किया कार्य विभाजन!-राज्य पुलिस सेवा के आधिकारियों के तबादले!-सहायक यंत्री का एक माह का वेतन राजसात करने के लिए नोटिस जारी!-अनियमितता, लापरवाही और उदासीनता बरतने पर चिकित्सा अधिकारी निलंबित!-IPS आधिकारियों के तबादले, देखें सूची?
Homeअंचलग्वालियरसमतावाद के पुरोधा श्रध्देय बारेलाल मण्डेलिया जी की दुसरी पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया।

समतावाद के पुरोधा श्रध्देय बारेलाल मण्डेलिया जी की दुसरी पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया।

समतावाद के पुरोधा श्रध्देय बारेलाल मण्डेलिया जी की दुसरी पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया।

ग्वालियर:-  आज समतावाद के पुरोधा, गरीबों, दलितों एवं सर्वहारा वर्ग की आवाज उठाने वाले, मध्य प्रदेश शासन के सर्वोच्च पुरस्कार गुरु घासीदास से सम्मानित निर्भर भवन के संस्थापक श्रद्धेय बारेलाल मंडेलिया जी की द्वितीय पुण्यतिथि पर सर्वदलीय श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया।

सामाजिक संगठनों एवं राजनीतिक प्रतिनिधियों ने बाबूजी के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि दी,जिसमें ग्वालियर के सांसद विवेक नारायण शेजवलकर, अपेक्स बैंक के पूर्व चेयरमैन अशोक सिंह,भाजपा के जिला अध्यक्ष कमल माखीजानी, पूर्व मंत्री मध्यप्रदेश शासन पीसी शर्मा, संत मिर्ची बाबा गोपीलाल भारतीय एवं सैकड़ों गणमान्य नागरिक उपस्थित थे। वक्ताऔ ने कहा कि बाबूजी के बताए मार्ग पर चलना ही उन्हें सच्ची श्रद्धांजलि होगी।  उनके द्वारा किए गए समाज हित, देश हित के कार्यों से प्रेरणा लेकर राजनैतिक स्तर से उपर उठकर काम करना ही सच्ची श्रद्धांजलि है। उन्होंने हमेशा से ही सर्वहारा वर्ग की उन्नति के लिए अपने आप को तत्पर रखा, साथ ही समानता का संदेश दिया। ऐसे महापुरुष को कभी भुलाया नहीं जा सकता।

Share With:
Rate This Article

hindustanmediadiary@gmail.com

No Comments

Leave A Comment