श्री गुलाटी को सेवानिवृत्त होने पर दी भावभीनी विदाई।

श्री गुलाटी को सेवानिवृत्त होने पर दी भावभीनी विदाई।

ग्वालियर:-  संभागीय जनसंपर्क कार्यालय ग्वालियर में पदस्थ संचार सहायक ग्रेड-2 श्री नरेन्द्र कुमार गुलाटी को बुधवार की शाम जनसंपर्क परिवार एवं वरिष्ठ पत्रकारगणों ने भावभीनी विदाई दी। जनसंपर्क विभाग में लगभग 44 साल की सेवायें देने के बाद श्री गुलाटी आज सेवानिवृत्त हो गए। इस अवसर पर सभी ने श्री गुलाटी के कार्यों को याद किया और उनके उज्ज्वल भविष्य एवं स्वस्थ जीवन के लिये शुभकामनायें दीं। अपर संचालक जनसंपर्क श्री जी एस मौर्य एवं समस्त जनसंपर्क परिवार ने उन्हें स्मृति चिन्ह प्रदान किए।


सेवानिवृत्त संयुक्त संचालक जनसंपर्क श्री सुभाषचंद अरोड़ा ने इस मौके पर कहा कि श्री गुलाटी जनसंपर्क विभाग के कर्तव्यनिष्ठ शासकीय सेवक के रूप में गिने जाते हैं। उन्होंने सदैव कर्तव्यनिष्ठ रहकर अपने दायित्वों को निभाया। साथ ही नए कर्मचारियों को बहुत कुछ सिखाया भी। श्री अरोरा ने श्री गुलाटी से आग्रह किया कि वे सेवानिवृत्ति के बाद भी अपने आपको सक्रिय रखें और रचनात्मक गतिविधियों से जुड़कर समाज की सेवा करें।
वरिष्ठ पत्रकार श्री राकेश अचल ने श्री गुलाटी मास्टर-की की संज्ञा देकर कहा कि उन्होंने उत्कृष्ट ढंग से विभागीय दायित्वों के निर्वहन के साथ-साथ पत्रकारगणों की भी भरपूर मदद की।

 

CATEGORIES
TAGS
Share This

COMMENTS

Wordpress (0)
Disqus ( )