मतदाता जागरूकता कार्यक्रम
मध्यप्रदेश जनअभियान परिषद विकासखंड अशोकनगर द्वारा मतदाता जागरूकता कार्यक्रम जिला पंचायत सभाकक्ष में आयोजित किया गया। इस अवसर पर अतिरिक्त मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री विशाल सिंह ने बताया कि आगामी निर्वाचन विधानसभा 2018 में मतदान अधिक से अधिक एवं निष्पक्ष हो, इस हेतु मतदाता जागरूकता कार्यक्रम जिले में चलाए जा रहे है। जन अभियान परिषद के जिला स्तरीय समिति के उपाध्यक्ष श्री जयमंडल सिंह जी यादव ने स्वस्थ लोकतंत्र के लिए मतदान अनिवार्य इस विषय पर अपने विचार रखे तथा सभी को मतदान करने के लिए शपथ भी दिलाई। इस दौरान इलेक्ट्रोनिक वोटिंग मशीन एवं वीवीपेट का प्रदर्शन कर डमी मतदान कराया गया। कार्यक्रम में जन अभियान परिषद के विकासखण्ड समन्वयक श्री मनोज यादव जी, अक्षरपीठ संस्था के अध्यक्ष श्री कुमारसंभव जी, नवप्रयास सामाजिक विकास समिति की अध्यक्ष श्रीमती रचना गुप्ता, मेंटर्स श्रीमती नम्रता शर्मा, श्रीमती अनीता पाठक, श्रीमती मंजू सातव, श्री आनंद शर्मा व श्री जगदीश केवट सहित प्रस्फुटन समिति के सदस्य, मुख्यमंत्री सामुदायिक नेतृत्व क्षमता विकास पाठ्यक्रम के छात्र-छात्राएं 75 प्रतिभागी उपस्थित थे।