पोषण आनन्द मेला और लालिमा कैम्प आयोजित
एकीकृत बाल विकास परियोजना भिण्ड (शहरी) द्वारा राष्ट्रीय पोषण माह 2018 के अन्तर्गत पोषण आनन्द मेला एवं लालिमा कैम्प का आयोजन आदिम जाति कल्याण विभाग के जूनियर कन्या छात्रावास एवं पोस्ट मैट्रिक कन्या छात्रावास कैम्पस में किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में जिला पंचायत की स्वास्थ्य एवं महिला वाल विकास समिति की सभापति श्रीमती मिथलेश कुशवाह, एवं विशिष्ट अतिथि के रूप में नगर पालिका की स्वास्थ्य एवं महिला वाल विकास समिति के अध्यक्ष श्री गिरजेश दुबे उपस्थित रहे।
कार्यक्रम के मुख्य वक्ता न्यूट्रीशन इन्टरनेशनल के स्टेट प्रोग्राम मैनेजर डॉ. विजय कुमार ने पोषण आनन्द मेले में उपस्थित भिण्ड नगर पालिका क्षेत्र में स्थित आदिम जाति कल्याण विभाग के कन्या छात्रावासों की किशोरी वालिकाओं को संतुलित भोजन, भोजन विविधता तथा उनके शारीरिक, मानसिक विकास में पोष्टिक भोजन के महत्व से अवगत कराया। महिला और वाल विकास विभाग के जिला कार्यक्रम अधिकारी श्री रामनिवास वुधौलिया ने किशोरी वालिकाओं को स्थानीय स्तर पर सुलभता से उपलब्ध विभिन्न पोषक खाद्य पदार्थों, पोषण विविधता तथा तिरंगा थाली की अवधारणा से परिचित कराया।
न्यूट्रीशन इन्टरनेशनल के सम्भागीय समनवयक मिर्जा रफीक बेग ने किशोरी वालिकाओं को ऑगनवाड़ी केन्द्रों पर एनीमिया से वचाव हेतु उपलब्ध आयरन एवं फॉलिक एसिड गोलियों का सेवन करने की सलाह दी। उन्होंने ये भी कहा कि प्रदेश में 70 प्रतिशत किशोरी वालिकाएं एनीमिया से ग्रसित है और स्थानीय तौर पर सुलभ गुड़, चना, केला सहजन आदि के सेवन से अत्यन्त कम समय में हीमोग्लोविन का स्तर बढ़ाया जा सकता है।
पोषण आनन्द मेले में भिण्ड शहर की ऑगनवाड़ी कार्यकर्ताओं ने टेकहोम राशन, सहजन, गुड़, चना आदि तत्वों से निर्मित व्यंजनों की प्रदर्शनी भी लगाई तथा किशोरी वालिकाओं को इन व्यंजनों को बनाने की विधि भी बताई।परियोजना अधिकारी कौशलेन्द्र मावई ने कार्यक्रम के सफल आयोजन हेतु सहायक संचालक महिला एवं वाल विकास तथा प्रभारी जिला संयोजक आदिम जाति एवं अनुसूचित जाति कल्याण विभाग श्री महेन्द्र सिंह अम्ब तथा सिविल सर्जन जिला चिकित्सालय डॉ. अजीत मिश्रा का हार्दिक आभार प्रकट किया।