a
Copyright Hindustan Media Diary
जहाँ गाय का कुल वहीं गोकुल, गोवंश का पालन करने वाला गोपाल :- मुख्यमंत्री-फारेस्ट रेंजरो के पदस्थापना आदेश जारी, देखें सूची?-भारतीय वन सेवा के आधिकारियों के तबादले!-अनियमितता एवं गंभीर लापरवाही के चलते 4 इंजिनियर निलंबित!-सिविल सर्जन को हटाने के लिए कलेक्टर ने लिखा स्वास्थ्य आयुक्त को पत्र!-प्रदूषण नियंत्रण के लिए परिवहन विभाग की व्यवस्था के साथ आरव्हीसीएफ सेंटर शुरू!-निगमायुक्त ने कार्य व्यवस्था के चलते कर्मचारियों/आधिकारियों के मध्य किया कार्य विभाजन!-राज्य पुलिस सेवा के आधिकारियों के तबादले!-सहायक यंत्री का एक माह का वेतन राजसात करने के लिए नोटिस जारी!-अनियमितता, लापरवाही और उदासीनता बरतने पर चिकित्सा अधिकारी निलंबित!
Homeदेश दुनियालोकतांत्रिक देशों द्वारा चुनाव कराने में समस्याओं एवं चुनौतियों पर हुई चर्चा।

लोकतांत्रिक देशों द्वारा चुनाव कराने में समस्याओं एवं चुनौतियों पर हुई चर्चा।

लोकतांत्रिक देशों द्वारा चुनाव कराने में समस्याओं एवं चुनौतियों पर हुई चर्चा।

भोपाल:-  भारत निर्वाचन आयोग द्वारा एसोसिएशन ऑफ वर्ल्ड इलेक्शन बॉडीज (ए-वेब) के अंतर्राष्ट्रीय वेबिनार का आयोजन किया गया जिसका शुभारंभ मुख्य निर्वाचन आयुक्त श्री सुनील अरोरा द्वारा सोमवार को किया गया। वेबिनार कोविड-19 के दौरान चुनाव कराए जाने में उत्पन्न समस्याओं एवं चुनौतियों तथा प्रोटोकॉल के विषय पर आयोजित हुआ। भारत निर्वाचन आयोग द्वारा आयोजित यह प्रथम वेबिनार है जिसमें 45 देशों के 120 प्रतिनिधियों ने भाग लिया।

वेबिनार में कोविड-19 के दौरान लोकतांत्रिक देशों द्वारा चुनाव कराने में समस्याओं एवं चुनौतियों पर विस्तृत चर्चा की गई तथा इसका सर्वमान्य एवं सुरक्षित समाधान निकालने पर विचार-विमर्श किया गया। वेबिनार में बताया गया कि 80 वर्ष से अधिक के वोटर, कोविड-19 के पेशेंट एवं सस्पेक्ट को तथा पर्सन विद डिसेबिलिटीज (पीडब्ल्यूडी) को वोट देने के लिए पोस्टल बैलट की सुविधा दी गई है जिसमें वोटर को पोलिंग बूथ पर न जाकर घर से ही वोट देना है। इसके तहत पोलिंग ऑफीसर की एक टीम जिसमें पुलिस और वीडियोग्राफर भी होंगे पोस्टल बैलट लेकर वोटर के घर जाएगी तथा उससे पोस्टल बैलट में वोट डलवाकर लिफाफे में बंद कराते हुए उसे सहायक रिटर्निंग आफिसर को मतदान के एक दिन पूर्व सौंपेगी।

ए-वेब वेबिनार में ऑस्ट्रेलिया, रसिया, अंगोला, बांग्लादेश, भूटान, ब्राजील, इंडोनेशिया, कोरिया, मालदीव, फिलिस्तीन, साउथ अफ्रीका, श्रीलंका सहित विभिन्न देशों के प्रतिनिधि शामिल हुए। उल्लेखनीय है कि वर्तमान में ए-वेब में विश्व के 115 इलेक्शन मैनेजमेंट बॉडीज और 16 रीजनल एसोसिएशन सदस्य के रूप में शामिल हैं। भारत निर्वाचन आयोग ए-वेब से वर्ष 2011-12 से लगातार जुड़ा हुआ है। भारत निर्वाचन आयोग द्वारा ए-वेब की चौथी असेंबली की अध्यक्षता 3 सितंबर 2019 को बेंगलुरु में की गई थी। भारत निर्वाचन आयोग को वर्ष 2019 से 2021 तक के लिए ए-वेब का अध्यक्ष बनाया गया है।

भोपाल से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग कक्ष में मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी श्रीमती वीरा राणा, अपर मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी श्री अरुण कुमार तोमर, संयुक्त मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी श्री धरणेन्द्र कुमार जैन, उप मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी श्री प्रमोद शुक्ला सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।

Share With:
Rate This Article

hindustanmediadiary@gmail.com

No Comments

Leave A Comment