ग्वालियर चंबल संभाग में ऑक्सी मित्र घर घर जाकर ऑक्सीजन संयंत्र की जांच करेंगे:- मनीक्षा तोमर

ग्वालियर चंबल संभाग में ऑक्सी मित्र घर घर जाकर ऑक्सीजन संयंत्र की जांच करेंगे:- मनीक्षा तोमर

ग्वालियर:-  अरविंद केजरीवाल के आह्वान पर मध्यप्रदेश में ऑक्सीजन जांच अभियान के तहत पहले चरण में ग्वालियर चंबल जोन के 200 स्थानों पर कार्य प्रारंभ किया जाएगा। इस काम में पूरी ईमानदारी के साथ आम आदमी पार्टी के द्वारा नियुक्त किए गए ऑक्सी मित्र मदद करेंगे।

प्रदेश उपाध्यक्ष सुश्री मनीक्षा तोमर के नेतृत्व में  ग्वालियर जोन के ऑक्सी मित्रों के द्वारा गांव गांव शहर शहर घर घर जाकर ऑक्सीजन जांच अभियान को पहुंचाया जाएगा जिसमें आम नागरिकों की जीवन क्षति को रोका जा सके साथ ही उन्होंने कहा कि जिस तरह अरविंद केजरीवाल के नेतृत्व में दिल्ली सरकार के द्वारा कोरोना को नियंत्रित करने में कामयाबी हासिल की है, इसके विपरीत मध्यप्रदेश में कोरोना महामारी को नियंत्रित करने में मध्य प्रदेश सरकार उतनी ही असफल नजर आ रही है।

मनीक्षा सिंह ने प्रेस के माध्यम से प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान से आग्रह किया कि जल्द से जल्द प्रदेश में और ग्वालियर जोन में दिल्ली के केजरीवाल मॉडल को अपनाया जाए और प्रदेश की जनता को कष्ट से उबारे। कोरोना महामारी की गंभीरता के विषय में मनीक्षा के नेतृत्व में आम आदमी पार्टी ग्वालियर कलेक्टर को कई ज्ञापन मुख्यमंत्री जी के नाम दे चुकी है लेकिन इसके बावजूद भी सरकार की इस विषय पर कोई गंभीरता दिखाई नहीं देती है। उन्होंने कहा कि मध्यप्रदेश सरकार को दिल्ली में चल रही आम आदमी पार्टी सरकार से प्रशिक्षण लेने की आवश्यकता है।

अंत में ग्वालियर शहर जिलाध्यक्ष शैलेन्द्र भदोरिया ने सभी आगंतुकों का आभार व्यक्त करते हुए कहा है ग्वालियर में कोरोना महामारी से निपटने के लिए हम सभी को एकजुट होकर लोगों में जागरूकता पैदा करने के प्रयास करने होंगे।

CATEGORIES
TAGS
Share This

COMMENTS

Wordpress (0)
Disqus ( )