कलेक्टर ने दिया उपयंत्री को कारण बताओ नोटिस।

कलेक्टर ने दिया उपयंत्री को कारण बताओ नोटिस।

भिण्ड:-  कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री वीरेन्द्र सिंह रावत ने पीएचई के उपयंत्री श्री बीआर गुप्ता को विधानसभा उप निर्वाचन 2020 के अन्तर्गत विधानसभा क्षेत्र मेहगांव के सेक्टर अधिकारियों के प्रशिक्षण में उपस्थित न होने पर कारण बताओ नोटिस जारी किया है। नोटिस का जवाब सात दिवस में चाहा गया था, बावजूद आज दिनांक तक जवाब न मोबाईल रिसीव किया गया और न ही जवाब प्रस्तुत किया गया। कार्यपालन यंत्री से इस संबंध में वस्तुस्थिति चाही गई। जिसमें उन्होंने आपको बगेर सूचना के अनुपस्थित बताया गया है। उक्त कृत्य निर्वाचन जैसे महत्वपूर्ण कार्य में लापरवाही, उदासीनता, व्यावधान डालने का घोतक एवं पदीय कर्तव्यों का निर्वहन नहीं किया जाकर वरिष्ठ अधिकारियों के आदेश की अव्हेलना की है। आप अपना स्पष्टीकरण 26 अगस्त 2020 को कार्यालयीन समय में सप्रमाण प्रस्तुत करें। संतोषप्रद एवं जवाब प्राप्त न होने की दशा में एक वेतनवृद्वि असंचयी प्रभाव से रोकी जाएगी। जिसके लिए आप स्वयं जिम्मेदार होंगे।

CATEGORIES
TAGS
Share This

COMMENTS

Wordpress (0)
Disqus ( )