नकटा नाला पर बनेगा 2 करोड़ 30 लाख रूपए की लागत से पुल।
रायसेन:- स्वास्थ मंत्री डॉ प्रभुराम चौधरी ने गैरतगंज तहसील के ग्राम सिमरिया में सिमरिया-गुन्नोटा मार्ग स्थित नकटा नाला पर दो करोड़ 30 लाख रूपए की लागत से बनने वाले पुल का शिलान्यास किया। इस पुल के बन जाने से ग्राम सिमरिया सहित आसपास के कई ग्रामों के लोगों की आवागमन की समस्या दूर हो जाएगी। सिमरिया निवासी कैलाश सिंह, जगन्नाथ तथा छोटेलाल ने बताया कि इस पुल की जरूरत वर्षो से महसूस की जा रही थी। बारिश के दिनों में अधिक पानी गिरने पर नाला चढ़ जाता था, जिस कारण आवागमन बंद हो जाता था। लोग खेतों पर और काम पर भी नहीं जा पाते थे। कई बार जान जोखिम में डालकर नाला पार करना पड़ता था लेकिन अब इस नाले पर पुल के बन जाने से उनकी और आसपास के गांवों के लोगों की बहुत बड़ी परेशानी से निजात मिल जाएगी। कैलाश सिंह, जगन्नाथ तथा छोटेलाल सहित अन्य ग्रामीणों ने पुल बनाए जाने के लिए मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान और स्वास्थ्य मंत्री डॉ प्रभुराम चौधरी का आभार व्यक्त किया।