a
Copyright Hindustan Media Diary
भारतीय वन सेवा के आधिकारियों के तबादले!-अनियमितता एवं गंभीर लापरवाही के चलते 4 इंजिनियर निलंबित!-सिविल सर्जन को हटाने के लिए कलेक्टर ने लिखा स्वास्थ्य आयुक्त को पत्र!-प्रदूषण नियंत्रण के लिए परिवहन विभाग की व्यवस्था के साथ आरव्हीसीएफ सेंटर शुरू!-निगमायुक्त ने कार्य व्यवस्था के चलते कर्मचारियों/आधिकारियों के मध्य किया कार्य विभाजन!-राज्य पुलिस सेवा के आधिकारियों के तबादले!-सहायक यंत्री का एक माह का वेतन राजसात करने के लिए नोटिस जारी!-अनियमितता, लापरवाही और उदासीनता बरतने पर चिकित्सा अधिकारी निलंबित!-IPS आधिकारियों के तबादले, देखें सूची?-अब क्षेत्रीय कार्यालयों में बनेंगे आयुष्मान कार्ड :- निगमायुक्त
Homeअंचलग्वालियर14 को नोटिस एवं एक एएनएम के वेतन वृद्धि रोकने के निर्देश:- सीएमएचओ

14 को नोटिस एवं एक एएनएम के वेतन वृद्धि रोकने के निर्देश:- सीएमएचओ

14 को नोटिस एवं एक एएनएम के वेतन वृद्धि रोकने के निर्देश:- सीएमएचओ

ग्वालियर :- मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ.व्ही.के.गुप्ता ने आज  दो ब्लॉक हस्तिनापुर एवं बरई ब्लॉक की समीक्षा बैठक क्षेत्रीय परिवार कल्याण प्रशिक्षण केन्द्र सिटी सेंटर ग्वालियर में आयोजित की गई। जिसमें सर्व प्रथम हस्तिनापुर ब्लॉक के स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं की समीक्षा की, जिसमें अनमोल एप में गर्भवती महिलाओं की एन्ट्री कम होने पर 4 एएनएम को कारण बताओ नोटिस तथा एक अनुपस्थित होने पर एक दिन का वेतन काटने तथा एक एएनएम का काम अत्यन्त खराब होने पर वेतन वृद्धि बंद करने का नोटिस जारी करने के निर्देश बीएमओ हस्तिनापुर डॉ.अमर सिंह दिये , वहीं बरई ब्लॉक के कर्मचारियों की समीक्षा में पाया कि अनमोल एप में गर्भवती महिलाओं की एन्ट्री अत्यंत कम पाए जाने पर 10 एएनएम को नोटिस जारी करने के निर्देश बरई ब्लॉक के बीपीएम को बीएमओ बरई के माध्यम से नोटिस जारी करायें जाने के निर्देश दिये साथ ही जिन अन्य एएनएम का काम कम था, उन्हें काम में प्रगति लाने के लिए 8 से 10 दिन का समय दिया गया ,इस तरह कुल 14 एएनएम को नोटिस जारी करने के निर्देश दिये गये ।
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ.व्ही.के.गुप्ता ने बताया कि उक्त दोनों ब्लॉक की मीटिंग में एनसीडी एप में एनसीडी के मरीजों की एन्ट्री की भी समीक्षा की गई साथ ही उन्होंने बताया कि इस सप्ताह से कार्य में प्रगति लाने के लिये सेक्टर स्तर पर सेक्टर मीटिंग हर शनिवार को पूरे जिले में आयोजित की जाया करेंगी जिसमें एएनएम, एमपीडब्ल्यू, सुपरवाईजर, सेक्टर मेडीकल ऑफीसर, बीएमओ के अलावा जिले से जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थिति होंगे और बैठक की सम्पूर्ण कार्यवाही से मुझे अवगत करायेंगे। जिससे निश्चित तौर पर राष्ट्रीय स्वास्थ्य कार्यक्रमों में प्रगति आयेगी, इस अवसर पर जिला कार्यक्रम अधिकारी एनएचएम डॉ. अशोक खरे, जिला मीडिया अधिकारी श्री इन्द्रपाल निवारिया तथा जिला एम & ई अधिकारी श्री कदरे ने भी अन्य कार्यक्रमो की समीक्षा की ।

Share With:
Rate This Article

hindustanmediadiary@gmail.com

No Comments

Leave A Comment