a
Copyright Hindustan Media Diary
जहाँ गाय का कुल वहीं गोकुल, गोवंश का पालन करने वाला गोपाल :- मुख्यमंत्री-फारेस्ट रेंजरो के पदस्थापना आदेश जारी, देखें सूची?-भारतीय वन सेवा के आधिकारियों के तबादले!-अनियमितता एवं गंभीर लापरवाही के चलते 4 इंजिनियर निलंबित!-सिविल सर्जन को हटाने के लिए कलेक्टर ने लिखा स्वास्थ्य आयुक्त को पत्र!-प्रदूषण नियंत्रण के लिए परिवहन विभाग की व्यवस्था के साथ आरव्हीसीएफ सेंटर शुरू!-निगमायुक्त ने कार्य व्यवस्था के चलते कर्मचारियों/आधिकारियों के मध्य किया कार्य विभाजन!-राज्य पुलिस सेवा के आधिकारियों के तबादले!-सहायक यंत्री का एक माह का वेतन राजसात करने के लिए नोटिस जारी!-अनियमितता, लापरवाही और उदासीनता बरतने पर चिकित्सा अधिकारी निलंबित!
Homeअंचलएक को लापरवाही बरतने पर सेवा से प्रथक करने का नोटिस, तथा अन्य के वेतन काटने के निर्देश।

एक को लापरवाही बरतने पर सेवा से प्रथक करने का नोटिस, तथा अन्य के वेतन काटने के निर्देश।

एक को लापरवाही बरतने पर सेवा से प्रथक करने का नोटिस, तथा अन्य के वेतन काटने के निर्देश।

ग्वालियर:-  मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी ग्वालियर डॉ.व्ही.के.गुप्ता ने बुधवार को सिविल अस्पताल डबरा एवं सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र भितरवार में अनमोल एप में गर्भवती महिलाओं की एन्ट्री, एनसीडी की एन्ट्री के साथ समस्त राष्ट्रीय कार्यक्रमों की, समीक्षा बैठक आयोजित की , उन्होंने सबसे पहले सिविल अस्पताल डबरा का निरीक्षण किया निरीक्षण में चिकित्सकों सहित कई कर्मचारी अनुपस्थित मिले जिस पर उन्होंने खंण्ड चिकित्सा अधिकारी डॉ.सोलंकी को नियमानुसार वेतन काटने के निर्देश दिये।

सोशल डिस्टेंस का पालन करते हुए।

इसके बाद उन्होंने डबरा ब्लॉक के स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं की बैठक ली जिसमें उन्होंने कार्यकर्ताबार समीक्षा की जिन स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं की अनमोल एप में गर्भवती महिलाओं की एन्ट्री कम थी उन्हें 4 दिन में पूरी करने का समय दिया तथा जिन कार्यकर्ताओं की राष्ट्रीय कार्यक्रमों में लक्ष्य के विरुद्ध उपलब्धि कम थी उन्हें भी चेतावनी दी और कहा कि मुझे सभी कार्यक्रमो की उपलब्धि शत प्रतिशत चाहिये जो भी अधिकारी/कर्मचारी इसमें लापरवाही बरतेगा उसके विरुद्ध कठोर कार्यवाही की जायेगी , इसके बाद वह भितरवार पहुंचे जहॉ उन्होंने अस्पताल का निरीक्षण किया जिसमें मेंटरनिटि वार्ड, जनरल वार्ड, फीवर क्लीनिक, एनआरसी का भ्रमण किया जहॉ उन्हें व्यवस्था संतोष जनक मिलीं, उसके बाद उन्होंने स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं की बैठक ली जहॉ उन्होंने अनमोल एप में गर्भवती महिलाओं की एन्ट्री, एनसीडी एन्ट्री के साथ समस्त राष्ट्रीय कार्यक्रमों की कार्यकर्ताबार समीक्षा की तथा आवश्यक निर्देश दिये तथा जिनका काम सन्तोषजनक नहीं था उन्हें 4 दिन में कार्य पूरा करने के साथ चेतावनी दी गई ,साथ ही एक संविदा महिला स्वास्थ्य कार्यकर्ता को बार-बार कार्य में लापरवाही बरतने पर सेवा से पृथक करने का नोटिस देने हेतु बीएमओ को निर्देशित किया, साथ ही जो कर्मचारी अनुपस्थित थे उनका वेतन काटने के साथ नोटिस देने के निर्देश दिये , इनके अलावा जिला मीडिया अधिकारी आई.पी.निवारिया, जिला कार्यक्रम अधिकारी डॉ.अशोक खरे, जिला एम & ई अधिकारी श्री कदरे तथा जिला एनआरसी प्रभारी डॉ.मोनिका यादव ने भी स्वास्थ्य कार्यक्रमों की समीक्षा की ।

Share With:
Rate This Article

hindustanmediadiary@gmail.com

No Comments

Leave A Comment