क्वारेंटाइन सेंटर के इंचार्ज को बदलने के निर्देश:- स्वास्थ्य मंत्री डॉं. चौधरी

क्वारेंटाइन सेंटर के इंचार्ज को बदलने के निर्देश:- स्वास्थ्य मंत्री डॉं. चौधरी

रायसेन:-  क्वारेंटाइन सेंटर का निरीक्षण करते समय वहां क्वारेंटाइन किये गये लोगों ने सेंटर में ठीक से सफाई नहीं होने की जानकारी दी। स्वास्थ्य मंत्री डॉं. चौधरी ने इंचार्ज को बदलने तथा नियमित सफाई के निर्देश दिये। मंत्री डॉ प्रभुराम चौधरी ने रायसेन जिला मुख्यालय स्थित कोविड सेंटर में भर्ती मरीजों को अपना परिचय देते हुए बताया कि मैं स्वास्थ्य मंत्री आपका हाल जानने आया हूँ। उन्होंने मरीजों को शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की शुभकामना देते हुए कहा कि आप चिकित्सकों के निर्देशों का पालन करें तथा नियमित समय पर दवा एवं भोजन लें। अपना मनोबल बनाये रखें आप शीघ्र स्वास्थ्य होकर अपने घर लौटेंगे।

स्वास्थ्य मंत्री डॉ चौधरी ने स्वास्थ्य अमले को स्वयं का ध्यान रखते हुए सुरक्षित रहकर मरीजों को बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध कराने के लिए कहा। उन्होंने मरीजों को गुणवत्तापूर्ण भोजन तथा नाश्ता आदि उपलब्ध कराने के निर्देश दिए।

CATEGORIES
TAGS
Share This

COMMENTS

Wordpress (0)
Disqus ( )