a
Copyright Hindustan Media Diary
जहाँ गाय का कुल वहीं गोकुल, गोवंश का पालन करने वाला गोपाल :- मुख्यमंत्री-फारेस्ट रेंजरो के पदस्थापना आदेश जारी, देखें सूची?-भारतीय वन सेवा के आधिकारियों के तबादले!-अनियमितता एवं गंभीर लापरवाही के चलते 4 इंजिनियर निलंबित!-सिविल सर्जन को हटाने के लिए कलेक्टर ने लिखा स्वास्थ्य आयुक्त को पत्र!-प्रदूषण नियंत्रण के लिए परिवहन विभाग की व्यवस्था के साथ आरव्हीसीएफ सेंटर शुरू!-निगमायुक्त ने कार्य व्यवस्था के चलते कर्मचारियों/आधिकारियों के मध्य किया कार्य विभाजन!-राज्य पुलिस सेवा के आधिकारियों के तबादले!-सहायक यंत्री का एक माह का वेतन राजसात करने के लिए नोटिस जारी!-अनियमितता, लापरवाही और उदासीनता बरतने पर चिकित्सा अधिकारी निलंबित!
Homeअंचलग्वालियरसाफ सफाई के लिए जिम्मेदार अधिकारी व कर्मचारियों के खिलाफ दंडात्मक कार्यवाही की जावे:- प्रधूम्न सिंह तोमर

साफ सफाई के लिए जिम्मेदार अधिकारी व कर्मचारियों के खिलाफ दंडात्मक कार्यवाही की जावे:- प्रधूम्न सिंह तोमर

साफ सफाई के लिए जिम्मेदार अधिकारी व कर्मचारियों के खिलाफ दंडात्मक कार्यवाही की जावे:- प्रधूम्न सिंह तोमर

ग्वालियर:-  प्रदेश के ऊर्जा मंत्री श्री प्रद्युमन सिंह तोमर ने मोतीमहल में शासकीय कर्मचारियों के लिए बनाए गए टॉयलेट को गंदा देखकर स्वयं श्रमदान कर उसकी सफाई की। कर्मचारियों से आग्रह किया कि सभी कर्मचारी सफाई के प्रति अपनी जिम्मेदारी समझें और शासकीय कार्यालयों के टॉयलेट में साफ सफाई का विशेष ध्यान रखें। इसके साथ ही इस परिसर में टॉयलेटों की साफ सफाई के लिए जिम्मेदार अधिकारी व कर्मचारियों के खिलाफ दंडात्मक कार्यवाही की जावे, इसके निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिए।
उल्लेखनीय है कि शुक्रवार को प्रदेश सरकार के ऊर्जा मंत्री श्री प्रद्युमन सिंह तोमर संभागीय आयुक्त के साथ चर्चा करने मोतीमहल स्थित संभागीय आयुक्त कार्यालय पहुँचे थे। वापस लौटते समय कार्यालय की कुछ महिला कर्मचारियों द्वारा मंत्री श्री तोमर से शिकायत की गई कि कार्यालय में उनके लिए बनाए गए टॉयलेट की साफ-सफाई नियमित रूप से नहीं होती तथा शौचालय गंदे होने के कारण उन्हें काफी असुविधा का सामना करना पड़ता है। शिकायत सुनते ही मंत्री श्री तोमर ने मोतीमहल परिसर स्थित शौचालयों की साफ सफाई व्यवस्था देखी तो शौचालय गंदे पाए गए, जिसको देखते ही तत्काल उन्होंने आवश्यक संसाधन मंगा कर स्वयं ही शौचालयों की साफ सफाई करना प्रारंभ कर दिया। इसके उपरांत उन्होंने सभी कर्मचारियों से आग्रह किया की शासकीय कार्यालय परिसर में शौचालयों की साफ-सफाई की जिम्मेदारी को समझें तथा सभी शासकीय कार्यालयों के शौचालय साफ व स्वच्छ रहना चाहिए, इसके लिए अधिकारी लगातार मॉनिटरिंग करें और शासकीय कार्यालयों के शौचालयों को नियमित रूप से साफ कराएं।
इसके साथ ही मंत्री श्री तोमर ने संयुक्त आयुक्त राजस्व श्री आर पी भारती से कहा कि शासकीय कार्यालयों में महिलाओं के लिए उपलब्ध जन सुविधा के संसाधनों का विशेष ध्यान रखें तथा इस परिसर में शौचालयों की साफ सफाई के लिए जो भी जिम्मेदार है उसके खिलाफ दंडात्मक कार्यवाही करने के निर्देश भी दिए।

Share With:
Rate This Article

hindustanmediadiary@gmail.com

No Comments

Leave A Comment