a
Copyright Hindustan Media Diary
फारेस्ट रेंजरो के पदस्थापना आदेश जारी, देखें सूची?-भारतीय वन सेवा के आधिकारियों के तबादले!-अनियमितता एवं गंभीर लापरवाही के चलते 4 इंजिनियर निलंबित!-सिविल सर्जन को हटाने के लिए कलेक्टर ने लिखा स्वास्थ्य आयुक्त को पत्र!-प्रदूषण नियंत्रण के लिए परिवहन विभाग की व्यवस्था के साथ आरव्हीसीएफ सेंटर शुरू!-निगमायुक्त ने कार्य व्यवस्था के चलते कर्मचारियों/आधिकारियों के मध्य किया कार्य विभाजन!-राज्य पुलिस सेवा के आधिकारियों के तबादले!-सहायक यंत्री का एक माह का वेतन राजसात करने के लिए नोटिस जारी!-अनियमितता, लापरवाही और उदासीनता बरतने पर चिकित्सा अधिकारी निलंबित!-IPS आधिकारियों के तबादले, देखें सूची?
Homeअंचललापरवाही बरतने वाले डॉक्टरों पर सख्त कार्यवाही एवं डेली अपडाउन करने वालों को नोटिस जारी कर दो-दो माह का वेतन रोका जाए:- संभागायुक्त

लापरवाही बरतने वाले डॉक्टरों पर सख्त कार्यवाही एवं डेली अपडाउन करने वालों को नोटिस जारी कर दो-दो माह का वेतन रोका जाए:- संभागायुक्त

लापरवाही बरतने वाले डॉक्टरों पर सख्त कार्यवाही एवं डेली अपडाउन करने वालों को नोटिस जारी कर दो-दो माह का वेतन रोका जाए:- संभागायुक्त

ग्वालियर:-  दतिया जिले के दौरे पर रहे ग्वालियर संभाग के संभागायुक्त श्री एमबी ओझा एवं आईजी चंबल श्री मनोज शर्मा ने मेडीकल कॉलेज के सभाकक्ष में कोविड-19 के संबंध में मेडीकल कॉलेज एवं जिला चिकित्सालय की व्यवस्थाओं के संबंध में समीक्षा बैठक ली। बैठक में कलेक्टर श्री रोहित सिंह, पुलिस अधीक्षक श्री अमन सिंह राठौर, अपर कलेक्टर श्री विवेक रघुवंशी, डीएफओ श्रीमती प्रियांशी सिंह राठौर, एसडीएम दतिया श्री अशोक सिंह चौहान, अतिरिक्त सीईओ जिला पंचायत श्री धनंजय मिश्रा, तहसीलदार श्री नितेश भार्गव, मेडीकल कॉलेज डीन डॉ. राजेश गौर, सीएमएचओ डॉ. एसएन उदयपुरिया, सिविल सर्जन डॉ. डीके गुप्ता सहित अन्य प्रशासनिक अधिकारी व डॉक्टर्स उपिस्थत रहे।

संभागायुक्त श्री ओझा ने निर्देश दिए कि कोविड-19 एक आपातकालीन आपदा है इसमें सभी डॉक्टरों एवं प्रशासनिक अधिकारियों को अपनी पूरी जिम्मेदारी और निष्ठा से कार्य करना है। उन्होंने कहा कि ड्यूटी में लापरवाही बरतने पर डॉक्टरों के खिलाफ सख्त कार्यवाही की जायेगी। संभागायुक्त श्री ओझा ने मेडीकल कॉलेज के डीन एवं जिला चिकित्सालय के सीएमएचओ तथा सिविल सर्जन से सार्थक एप, माईक्रो बायोलॉजी एवं एनाटॉमी में पदस्थ डॉक्टरों की जानकारी प्राप्त की। उन्होंने कहा कि किसी भी स्थिति में कोरोना वायरस के मरीज रैफर न करें, उनका यहीं पर इलाज किया जाये।
संभागायुक्त ने निर्देश दिए कि जिला चिकित्सालय में जो सुविधायें ठीक नहीं है उन्हें तत्काल दुरूस्त करें, जिससे मरीज को किसी भी प्रकार की कोई परेशानी न हो। उन्होंने कहा कि जो डॉक्टर वाहर से अपडाउन करते है उन्हें कारण बताओ नोटिस जारी करें एवं दो-दो माह की वेतन भी रोकी जाये। उन्होंने जिले के प्रशासनिक अधिकारियों को सभी व्यवस्थायें दुरूस्त करने एवं आपदा के लिए हर प्रकार से तैयार रहने के निर्देश दिए।

Share With:
Rate This Article

hindustanmediadiary@gmail.com

No Comments

Leave A Comment