हरियाली महोत्सव के अंतर्गत होगी ऑनलाइन प्रतियोगिता:- डॉ वंदना भूपेंद्र प्रेमी

हरियाली महोत्सव के अंतर्गत होगी ऑनलाइन प्रतियोगिता:- डॉ वंदना भूपेंद्र प्रेमी

ग्वालियर:-  बेटी है तो कल है सामाजिक संस्था की अध्यक्ष डॉ वंदना भूपेन्द्र प्रेमी ने प्रेस को जारी विज्ञप्ति में बताया कि सावन के महीने में महिलाओं के लिए घर बैठे कई प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा  है, जिसे  “हरियाली महोत्सव ऑनलाइन प्रतियोगिता” के अंतर्गत आयोजित किया जाएगा।

यह प्रतियोगिता 21 जुलाई से 10 अगस्त तक अलग अलग दिनांक में आयोजित की जाएंगी, जिसमें से सबसे पहले 1-“राखी एव थाली सजाओ प्रतियोगिता 2-मेहंदी लगाओ प्रतियोगिता 3- हरियाली क्विन प्रतियोगिता 4- सुपर डांस प्रतियोगिता आयोजित की जाएंगी। जिसमे निर्णायाक के लिए पूर्व महापौर श्रीमती समीक्षा गुप्ता एवं सोनल पाल, राखी प्रतियोगिता का जजमेन्ट करेंगी। वहीं मेहदी लगाओ प्रतियोगिता के लिए सपना पाल ओर रेखा बंसल जजमेन्ट करेंगी। साथ ही हरियाली क्विन प्रतियोगिता में पूनम सप्रा व संगीता एवं सोनल पाल जजमेन्ट करेंगी।  सुपर डांस प्रतियोगिता में शिखा सोनी,आरती गेदम ओर आशीष चौहान जजमेन्ट करेंगे।
सभी प्रतिभागीयो की सुरक्षा को देखते हुए सभी प्रतियोगिता ऑनलाइन आयोजित की जा रहीं है आप 930112981 पर अपने नाम का पंजीयन करा सकते है।

CATEGORIES
TAGS
Share This

COMMENTS

Wordpress (0)
Disqus ( )