12 अशासकीय स्‍कूलों को कारण बताओं नोटिस जारी।

12 अशासकीय स्‍कूलों को कारण बताओं नोटिस जारी।

अशोकनगर:- जिला शिक्षा अधिकारी श्री आदित्‍यनारायण मिश्रा द्वारा शिक्षा सत्र 2019-20 के विद्यार्थियों की मेपिंग एवं प्रोफाईल अपडेशन एवं लॉक का कार्य शत प्रतिशत पूर्ण नही होने पर जिले के 12 अशासकीय स्‍कूलों को कारण बताओं नोटिस जारी किये गए है। जारी आदेशानुसार ब्राईड मॉडल स्‍कूल,राव माधव विद्या निकेतन समिति,आदर्श बाल विकास मंदिर,हांली क्रास स्‍कूल,ऐके‍डमिक हाईटस पब्‍लिक स्‍कूल,अमर शहीद भगत सिंह विद्यालय,आंग्‍ल इंग्लिस स्‍कूल अशोकनगर,श्री कृष्‍णा कान्‍वेंट स्‍कूल,लक्ष्‍य ऐकेडमी स्‍कूल,गोल्‍डन कान्‍वेंट स्‍कूल अशोकनगर,राधाकृष्‍ण पब्‍लिक स्‍कूल,न्‍यू रांयल पब्‍लिक स्‍कूल को कारण बताओं नोटिस जारी किये गये है। नोटिस का जबाव तीन दिवस में चाहा गया है। नोटिस का जवाब न मिलने की स्थिति में संस्‍था की मान्‍यता समाप्‍त करने के लिए नियमानुसार कार्यवाही की जायेगी।

CATEGORIES
TAGS
Share This

COMMENTS

Wordpress (0)
Disqus ( )