कार्यपालन यंत्री सहित निर्माण एजेंसी को कारण बताओ नोटिस।
ग्वालियर:- ग्वालियर जिले के चीनौर गांव में निर्माणाधीन महाविद्यालय का निर्माण कार्य बंद पाए जाने पर कलेक्टर ने नाराजगी व्यक्त की । पीआईयू सेल के कार्यपालन यंत्री को कारण बताओ सूचना पत्र जारी करने के दिए निर्देश । निर्माण कार्य कहीं पर भी बंद नहीं रहना चाहिए। विभिन्न योजनाओं और कार्यक्रमों के तहत किए जा रहे निर्माण कार्य पूर्ण गति के साथ चलाए जाएं।
कलेक्टर श्री कौशलेन्द्र विक्रम सिंह ने सोमवार को चीनोर क्षेत्र का भ्रमण किया। भ्रमण के दौरान उन्होंने आदर्श आंगनबाड़ी केन्द्र, तहसील कार्यालय के साथ ही निर्माणाधीन महाविद्यालय का भी अवलोकन किया। इस मौके पर एसडीएम डबरा श्री राघवेन्द्र पाण्डेय, तहसीलदार श्री शिवदयाल धाकड़ साथ में थे।
कलेक्टर श्री सिंह ने चीनौर में निर्मित किए गए आदर्श आंगनबाड़ी केन्द्र का अवलोकन किया। अवलोकन के दौरान आंगनबाड़ी केन्द्र का पहुँच मार्ग ठीक न पाए जाने पर संबंधित निर्माण एजेन्सी को तत्काल पहुँच मार्ग बनाने तथा आदर्श आंगनबाड़ी केन्द्र का बेहतर उपयोग सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। तहसील कार्यालय के निरीक्षण के दौरान नव निर्मित तहसील कार्यालय के निर्माण की गुणवत्ता ठीक न पाए जाने पर संबंधित निर्माण एजेन्सी को कारण बताओ सूचना पत्र जारी करने के निर्देश दिए गए।