
नगरीय निकायों के साथ-साथ उप पुलिस अधीक्षक स्तर के अधिकारियों की तबादला सूची जारी।
भोपाल:- मध्यप्रदेश शासन के नगरीय विकास एवं आवास विभाग मंत्रालय ने आज नगरीय निकाय के अधिकारियों की तबादला सूची जारी कर दी है। ज्ञातव्य हो कि जब से सत्ता परिवर्तित हुई हैं, तब से अब तक तबादलों का दौर बदस्तुर जारी है। अपवाद स्वरूप एक-दो दिन ही ऐसे रहे होंगे जिस दिन कोई न कोई तबादला सूची जारी नहीं की गई हों।
वहीं दूसरी ओर आज उप पुलिस अधीक्षक स्तर के अधिकारियों की तबादला सूची भी जारी कर दी गई है।