आज से शुरू होगा भारत-अमेरिका का 14वां ‘संयुक्त सैन्य युद्ध अभ्यास-2018
सामरिक संबंधों की मजबूती व आतंकवाद की वैश्विक चुनौती से निपटने का संकल्प लेकर विश्व के दो बड़े देश भारत और अमेरिका एक साल बाद फिर साथ होंगे। चौबटिया सैन्य क्षेत्र में भारतीय सेना के गौरव ‘गरुड़ डिवीजन’ के मैदान में रविवार को राष्ट्रगान ‘जन गण मन’ व अमेरिकी ‘द स्टार स्पेंगल्ड बैनर’ की मोहक धुन पर मार्चपास्ट के साथ दोनों राष्ट्रों के बीच रविवार को 14वें ‘संयुक्त सैन्य युद्ध अभ्यास-2018’ का आगाज होगा।सैन्य परंपरा के मुताबिक ग्राउंड के मैत्रीद्वार से इंडो-अमेरिकन फौज की संयुक्त मार्चपास्ट पूरी दुनिया को विश्व शांति एवं आतंकवाद के खात्मे को मिलकर कदम बढ़ाने का पैगाम देगी। शनिवार को भारत व अमेरिकी सैनिकों ने परेड आदि की ड्रिल भी की।पीआरओ (रक्षा मंत्रालय) कर्नल अमन आनंद के मुताबिक 16 से 29 सितंबर तक चलने वाले इस संयुक्त सैन्य युद्ध अभ्यास में भारत व अमेरिकी सेना के लगभग 350-350 जांबाज हिस्सा लेंगे ।