डॉ. अपने क्लीनिक एवं अस्पताल खोलकर आमजन को चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराएं:- संभागायुक्त

डॉ. अपने क्लीनिक एवं अस्पताल खोलकर आमजन को चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराएं:- संभागायुक्त

ग्वालियर:-  कोरोना वायरस (कोविड-19) महामारी को देखते हुए निजी चिकित्सक भी अपने क्लीनिक एवं अस्पताल खोलकर आमजनों को स्वास्थ्य सेवायें प्रदान करें। मानव सेवा को देखते हुए सभी चिकित्सक अपनी सेवायें आमजनों को प्रदान करें। संभागीय आयुक्त श्री एम बी ओझा की अध्यक्षता में सोमवार को कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में प्राइवेट नर्सिंग एसोसिएशन के पदाधिकारियों की बैठक में यह बात कही गई। जिले में अन्य बीमारियों एवं स्वास्थ्य सेवाओं के लिये शासकीय अस्पतालों के साथ-साथ निजी क्लीनिक एवं नर्सिंग होमों को भी अपनी सेवायें निरंतर देना चाहिए। सभी चिकित्सक अपनी नियमित सेवायें निजी अस्पतालों में प्रदान करें ताकि जरूरतमंदों को स्वास्थ्य सेवायें उपलब्ध हो सकें।

एडीजी श्री राजाबाबू सिंह ने कहा कि शासकीय एवं निजी चिकित्सक भी स्वास्थ्य सेवाओं को प्रदान कर पीड़ित व्यक्ति को स्वस्थ करने के कार्य को अपनी पूरी क्षमता के साथ कार्य करें। चिकित्सक का कार्य मानव सेवा का कार्य है। इस कठिन परिस्थितियों में चिकित्सकों को अपनी पूरी क्षमता के साथ स्वास्थ्य सेवायें प्रदान करना चाहिए।
कलेक्टर श्री कौशलेन्द्र विक्रम सिंह ने बैठक में कहा कि प्राइवेट नर्सिंग होम एवं चिकित्सालय अपनी सेवायें दें, प्रशासन उनके साथ है। किसी भी प्राइवेट अस्पताल या चिकित्सालय में कार्य कर रहे चिकित्सक एवं अन्य स्टाफ को प्रशासन की ओर से पूरा सहयोग दिया जायेगा। निजी चिकित्सालय कोविड-19 के संबंध में अगर कोई मरीज आता है तो उसे शासकीय चिकित्सालय में भेजें। शेष मरीजों का उपचार वे नियमित रूप से करें।

प्राइवेट नर्सिंग एसोसिएशन के पदाधिकारियों ने बैठक में कहा कि जिले के सभी चिकित्सक अपनी स्वास्थ्य सेवायें देने के लिये तैयार हैं। प्रशासन एवं पुलिस की ओर से भी उन्हें सहयोग मिलना चाहिए। किसी भी निजी चिकित्सालय पर अनावश्यक रूप से कार्रवाई न हो, यह सुनिश्चित किया जाना चाहिए।

CATEGORIES
TAGS
Share This

COMMENTS

Wordpress (0)
Disqus ( )