10 फीसदी महंगा हुआ सफर,टेंपो व टैक्सी का नया किराया निर्धारित
निर्धारित कर दिया है। किराए में 10 फीसदी की वृद्धि की गई है। टेंपो में सफर करने वालों को पहले तीन किमी के लिए 5 की जगह अब 6 रुपए किराया देना होगा यानी लोगों को अब एक रुपए ज्यादा चुकाने होंगे। तीन किलोमीटर के बाद एक रुपए प्रति किमी के हिसाब से किराया देना होगा। नए किराए को लागू कर दिया गया है। पेट्रोल व डीजल की कीमतों में वृद्धि होने से किराए में 10 फीसदी की वृद्धि हुई है। शहर में करीब 20 हजार लोग ऑटो व टेंपो में सफर करते हैं।वर्ष 2014 में ऑटो व टेंपो का किराया बढ़ाया गया था, उस वक्त डीजल 54 रुपए लीटर था। चार साल में 21 रुपए डीजल पर बढ़ गए हैं, लेकिन ऑटो व टेंपो का किराया नहीं बढ़ा। डीजल महंगा होने से संचालक घाटा बता रहे हैं। आरटीओ को किराया बढ़ाने का प्रस्ताव टेंपो व ऑटो यूनियन ने सौंपा था। यूनियनों की मांग को ध्यान में रखते हुए किराए में वृद्धि का प्रस्ताव आरटीए के समक्ष प्रस्तुत किया गया। चर्चा के बाद दस फीसदी किराए में वृद्धि की गई। बसों की तर्ज पर शहर के अंदर चलने वाले वाहनों के किराए में 10 फीसदी की वृद्धि की गई है। वहीं दूसरी ओर इस वृद्धि से टेंपो व ऑटो यूनियन खुश नहीं हैं। टेंपो यूनियन के नेता नरेन्द्र कुशवाह का कहना है कि डीजल व पेट्रोल की बढ़ी कीमतों के हिसाब से किराया नहीं बढ़ाया गया है। हम इसका विरोध करते हैं। तीन किलोमीटर के बाद टेंपो का किराया 2 रुपए प्रति किमी करना था, जो नहीं किया। पुरानी ही रेट निर्धारित रखी है। किराया और बढ़ाने के लिए हम आंदोलन करेंगे।