सेवानिवृत होने पर सम्मान समारोह शासकीय बजट से :- कलेक्टर
ग्वालियर:- कलेक्टर ग्वालियर श्रीमती रुचिका चौहान ने आदेश जारी कर निर्देश दिए हैं कि, हर माह सेवानिवृत होने वाले शासकीय सेवकों का सम्मान समारोह अब शासकीय बजट से होगा! पूर्व में बजट ना होने का बहाना बना कर विभाग अध्यक्ष बच निकलते थे!