a
Copyright Hindustan Media Diary
सेवानिवृत होने पर सम्मान समारोह शासकीय बजट से :- कलेक्टर-मुरैना में इतिहास लिखा गया, लोकतंत्र के नायक की प्रतिमा का अनावरण!-नई आबकारी नीति 2025-26 जारी, POS से होगी बिक्री!-बोर्ड परीक्षाओं की ड्यूटी अत्यावशक, आदेश का उल्लंघन, तीन साल की सजा का प्रावधान:- श्रीमती रुचिका चौहान-एमपी टूरिज्म बोर्ड को प्रोजेक्ट क्लीन डेस्टिनेशन के लिए मिला स्कॉच अवार्ड 2024!-लापरवाही पाए जाने पर 25000-25000 का अर्थदण्ड, मेला अधिकारी ने की कार्यवाही!-तहसीलदार/प्रभारी तहसीलदारों के तबादले, राजस्व विभाग ने जारी किए आदेश!-10हजार से अधिक का अर्थदण्ड, कलेक्टर श्रीमती रुचिका चौहान ग्राम पंचायत सचिवों पर की कार्यवाही!-श्री राम जन्मभूमि मंदिर के मुख्य पुजारी के देवलोक गमन पर मुख्यमंत्री ने किया शोक प्रकट!-नवनिर्मित ISBT से बसों के संचालन की रुपरेखा तैयार!
Homeअंचलग्वालियरलापरवाही पाए जाने पर 25000-25000 का अर्थदण्ड, मेला अधिकारी ने की कार्यवाही!

लापरवाही पाए जाने पर 25000-25000 का अर्थदण्ड, मेला अधिकारी ने की कार्यवाही!

लापरवाही पाए जाने पर 25000-25000 का अर्थदण्ड, मेला अधिकारी ने की कार्यवाही!

ग्वालियर :-श्रीमंत माधवराव सिंधिया ग्वालियर व्यापार मेले में चार पहिया वाहन एवं दुपहिया वाहन पार्किंग के संचालन में अवैध वसूली की शिकायत एवं साफ-सफाई व्यवस्था में कोताही बरतने पर दोनों एजेंसियों पर 25000 – 25000 रूपए का अर्थदण्ड अधिरोपित किया!

अतिरिक्त जिला दण्डाधिकारी एवं मेला अधिकारी  टी एन सिंह ने ग्वालियर व्यापार मेला परिसर में साफ-सफाई के लिये स्वीकृत निविदाकार को दिए गए कार्य आदेश की शर्तों का पालन न करने एवं साफ-सफाई व्यवस्था ठीक से न करने पर मैसर्स पृथ्वी इन्फ्राकॉन के संचालक पर 25 हजार रूपए का अर्थदण्ड अधिरोपित करते हुए निर्देशित किया है कि मेले की साफ-सफाई बेहतर ढंग से सुनिश्चित करें! वहीं
मेले में दुपहिया एवं चार पहिया वाहन पार्किंग के संचालन में अधिक राशि लेने की शिकायत पर प्राधिकरण द्वारा दिए गए नोटिस के उपरांत भी शिकायत मिलने पर 25 हजार रूपए का अर्थदण्ड अधिरोपित किया है। उक्त दोनों एजेंसिया को राशि तत्काल मेला प्राधिकरण कार्यालय में जमा कराने के निर्देश दिए हैं अन्यथा उक्त राशि सुरक्षा निधि से काटी जायेगी।

Share With:
Rate This Article

hindustanmediadiary@gmail.com

No Comments

Leave A Comment