a
Copyright Hindustan Media Diary
सेवानिवृत होने पर सम्मान समारोह शासकीय बजट से :- कलेक्टर-मुरैना में इतिहास लिखा गया, लोकतंत्र के नायक की प्रतिमा का अनावरण!-नई आबकारी नीति 2025-26 जारी, POS से होगी बिक्री!-बोर्ड परीक्षाओं की ड्यूटी अत्यावशक, आदेश का उल्लंघन, तीन साल की सजा का प्रावधान:- श्रीमती रुचिका चौहान-एमपी टूरिज्म बोर्ड को प्रोजेक्ट क्लीन डेस्टिनेशन के लिए मिला स्कॉच अवार्ड 2024!-लापरवाही पाए जाने पर 25000-25000 का अर्थदण्ड, मेला अधिकारी ने की कार्यवाही!-तहसीलदार/प्रभारी तहसीलदारों के तबादले, राजस्व विभाग ने जारी किए आदेश!-10हजार से अधिक का अर्थदण्ड, कलेक्टर श्रीमती रुचिका चौहान ग्राम पंचायत सचिवों पर की कार्यवाही!-श्री राम जन्मभूमि मंदिर के मुख्य पुजारी के देवलोक गमन पर मुख्यमंत्री ने किया शोक प्रकट!-नवनिर्मित ISBT से बसों के संचालन की रुपरेखा तैयार!
Homeअंचलग्वालियरनवनिर्मित ISBT से बसों के संचालन की रुपरेखा तैयार!

नवनिर्मित ISBT से बसों के संचालन की रुपरेखा तैयार!

नवनिर्मित ISBT से बसों के संचालन की रुपरेखा तैयार!

ग्वालियर:- ग्वालियर स्मार्ट सिटी द्वारा नवनिर्मित इंटर स्टेट बस टर्मिनल  से बसो के संचालन  की प्रारंभिक रुपरेखा तैयार करने के उद्देश्य को लेकर कलेक्टर श्रीमती रुचिका चौहान व नगर निगम आयुक्त  संघ प्रिय के निर्देशानुसार स्मार्ट सिटी कार्यालय के सभाकक्ष मे नगर निगम अपर आयुक्त  मुनीश सिंह सिकरवार की अध्यक्षता मे अहम बैठक आयोजित की गई।

शुरुआत मे आईएसबीटी मे वर्तमान मे बसों के प्रवेश व निकास मार्गों सहित बस टर्मिनल की अन्य सुविधाओ और क्षमताओं को प्रजेंटेशन के माध्यम से बैठक मे उपस्थित अधिकारियो को विस्तार से समझाया गया। बैठक मे बसो के संचालन को लेकर जो विभिन्न मार्गो के सुझाव आये उनको लेकर निर्णय लिया गया कि इन मार्गो का सभी संबंधित विभागो के वरिष्ठ अधिकारियो की उपस्थिती मे संयुक्त रुप से व्यावहारिक सर्वे किया जाये ताकि इन मार्गो से बसो के सुगम संचालन को अंतिम रुप दिया जा सके। बैठक मे सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि 19 फरवरी 2025 को आईएसबीटी से सभी संबंधित अधिकारीयो द्वारा संयुक्त रुप से बस रुटो का सर्वे करेगे।

बैठक मे आईएसबीटी से विभिन्न रुटो पर बसो के सुगम संचालन के लिये कई महत्वपूर्ण सुझाव मिले जिनमे ग्वालियर से भिण्ड के रुट के लिये यादव धर्मकांटा से रेल्वे ब्रिज होते हुये सिंधिया स्टेच्यू से दीनदयाल नगर गेट भिण्ड रोड व मल्लगढा चौराहे से सिंधिया स्टेच्यू दीनदयाल नगर गेट भिण्ड रोड का सुझाव मिला है तो वही शिवपुरी की ओर जाने वाली बसो को लिये आईएसबीटी से पुरानी छावनी चौराहा से मोतीझील बायपास होते हुये गोलपहाडिया चौधरी का ढावा शिवपुरी रोड व डबरा झांसी की ओर जाने वाली बसो के लिये आईएसबीटी से पुरानी छावनी चौराहा से मोतीझील बायपास गोलपहाडिया चौधरी का ढाबा से लिंक रोड से विक्की फैक्ट्री से सिकरोदा मार्ग के सुझाव मिले है।
बैठक में म.प्र. मोटरयान अधिनियम के तहत परिवहन विभाग द्वारा नवीन आईएसबीटी हेतु अधिनियम जारी करने व प्रावधान अनुसार अनुरक्षण शुल्क सुनिश्चित करने के लिये आवश्यक कार्यवाही करने को लेकर भी चर्चा की गई।  बैठक में रेल्वे स्टेशन से आईएसबीटी तक टेम्पो, ई-रिक्शा, व विक्रम के मार्गो के निर्धारण को लेकर बैठक मे चर्चा कर सुझाव लिए गए। बैठक के अंत मे नवीन आईएसबीटी के बाहर व आसपास अवैध गुमटियो को नगर निगम मदाखलत अधिकारियो के माध्यम से तत्काल हटाने की कार्यवाही किये जाने का भी निर्णय लिया गया।

Share With:
Rate This Article

hindustanmediadiary@gmail.com

No Comments

Leave A Comment