a
Copyright Hindustan Media Diary
कार्यवाहक पुलिस निरिक्षकों के तबादले, एस पी ने जारी किए आदेश!-ग्वालियर की बेटी ने प्रदेश के साथ देश का भी नाम रोशन किया!-विश्व कप जीतने पर भारतीय पुरुष एवं महिला टीम को बधाई :- मुख्यमंत्री-"फिट इंडिया रन विथ इंडियन आर्मी" देश और दुनिया को भारतीय सेना पर गर्व मुख्यमंत्री-कॉलेज पर एफआईआर के बाद सभी अनापत्ति प्रमाण पत्र वापस, आयुक्त उच्च शिक्षा विभाग ने जारी किए आदेश!-प्रभारी उपायुक्तो को निगमायुक्त ने जारी किए कारण बताओ नोटिस!-निगमायुक्त ने जारी किया कारण बताओ नोटिस!-शीतलहर के चलते 16 जनवरी को अवकाश घोषित!-Rto टेक्स में 50प्रतिशत की छूट, अधिसूचना जारी!-शासकीय कार्यालयों/संस्थाओं के लिए अवकाश घोषित, सामान्य प्रशासन विभाग ने जारी किए आदेश!
Homeअंचलग्वालियरग्वालियर की बेटी ने प्रदेश के साथ देश का भी नाम रोशन किया!

ग्वालियर की बेटी ने प्रदेश के साथ देश का भी नाम रोशन किया!

ग्वालियर की बेटी ने प्रदेश के साथ देश का भी नाम रोशन किया!

ग्वालियर:- कलेक्टर ग्वालियर श्रीमती रुचिका सिंह चौहान के मार्गदर्शन एवं निर्देशन में स्वास्थ्य विभाग की योजनाओं एवं स्वास्थ्य कार्यक्रमों का बेहतर संचालन किया जा रहा है।सीएमएचओ ग्वालियर डॉक्टर सचिन श्रीवास्तव ने बताया कि पीसी एवं पीएनडीटी एक्ट के तहत स्वास्थ्य विभाग के द्वारा बनाई गई ब्रांड एंबेसडर बेटी कुमारी वैष्णवी शर्मा ने मलेशिया में हो रहे अंडर 19 महिला क्रिकेट टी-20 विश्व कप में भारत की ओर से खेलते हुए अपने डेब्यू मैच में ही हैट्रिक ली उन्होंने अपनी स्पिन गेंदबाजी से 4 ओवर में 5 रन दिये एवं हैट्रिक के साथ 5 विकेट लेकर इतिहास रच ग्वालियर जिले का ही नहीं प्रदेश एवं देश का नाम रोशन किया।

मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी जिला ग्वालियर डॉक्टर सचिन श्रीवास्तव ने बताया कि वैष्णवी को स्वास्थ्य विभाग ने पीसी एवं पीएनडीटी के तहत उनका चयन उनकी योग्यता के आधार पर किया था वैष्णवी क्रिकेट में देश का नाम रोशन करने के साथ-साथ ग्वालियर जिले में भी आमजन को कन्या भ्रूण हत्या एवं बेटी-बेटा के भेद-भाव को समाप्त करने के लिए भी जागरूक करेंगी! पीसीपीएनडीटी एक्ट ग्वालियर की ब्रांड एम्बेसडर बेटी वैष्णवी शर्मा को उनकी उपलब्धि पर ग्वालियर कलेक्टर श्रीमती रुचिका सिंह चौहान ने बधाई एवं शुभकामनाएं दी हैं!

Share With:
Rate This Article

hindustanmediadiary@gmail.com

No Comments

Leave A Comment