कॉलेज पर एफआईआर के बाद सभी अनापत्ति प्रमाण पत्र वापस, आयुक्त उच्च शिक्षा विभाग ने जारी किए आदेश!
भोपाल:- कार्यालय आयुक्त उच्च शिक्षा बिभाग सतपुड़ा भवन भोपाल ने आदेश जारी कर अशासकीय शिव शक्ति महाविद्यालय सबलगड जिला मुरैना को जारी सभी अनापत्ति प्रमाण पत्र वापस लेते हुए, जीवाजी विश्वविद्यालय को निर्देश दिए हैं कि छात्रों के हित को ध्यान में रखकर आगामी कार्यवाही करें!
गौरतलब हैं कि भैरव शिक्षा प्रसार समिति एवं समाज कल्याण द्वारा संचालित शिव शक्ति महाविद्यालय झुंडपूरा सबलगढ़ जिला मुरैना पर संचालित नहीं पाया गया, जिस पर एफ आई आर दर्ज कि गईं!