निगमायुक्त ने जारी किया कारण बताओ नोटिस!
ग्वालियर:- नगर निगम आयुक्त एवं प्रभारी स्मार्ट सिटी सीईओ अमन वैष्णव ने स्मार्ट सिटी द्वारा बनाये गये लक्ष्मीगंज और लाल टिपारा कचरा ट्रांसफर स्टेशन सहित चंद्रवदनी नाका राजस्व कार्यालय पर बनाई गई नवीन रोड का निरीक्षण कर संबंधित अधिकारियों को बेहतर कार्य करने के दिशा निर्देश दिए। नगर निगम आयुक्त ने स्मार्ट सिटी द्वारा बनाई गई नाकाचंद्रवदनी से राजस्व कार्यालय वाली रोड का निरीक्षण कर संबंधित अधिकारियों को रोड के रखरखाब संबंधी दिशा निर्देश दिये। वहीं इसके बाद निगमायुक्त श्री वैष्णव ने लक्ष्मीगंज स्थित कचरा ट्रांसफर स्टेशन बुद्धा पार्क पहुंचकर वहा किये जा रहे कचरा संग्रहण कार्य का मुआयना किया। कचरा ट्रांसफर स्टेशन पर रिकार्ड संधारण उचित प्रकार से न करने पर विनियमित कुशल कार्यरत प्रभारी एफसीटीएस बुद्धापार्क ब्रहमकिशोर शर्मा को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया।
श्री वैष्णव ने इसके बाद लाल टिपारा स्थित कचरा ट्रांसफर स्टेशन का भी निरीक्षण किया। श्री वैष्णव ने यहाँ कचरा ट्रांसफर स्टेशन की पूरी कार्यविधि को समझा व कचरा स्टेशन तक आने वाली रोड को भी बनाने के लिये संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिये!