Rto टेक्स में 50प्रतिशत की छूट, अधिसूचना जारी!
ग्वालियर :- मध्यप्रदेश शासन परिवहन विभाग मंत्रालय वल्लभ भवन भोपाल ने अधिसूचना जारी कर ग्वालियर व्यापार मेला में विक्रय किए वाहनों के पंजीयन में 50प्रतिशत टेक्स में छूट की अधिसूचना जारी कर दी हैं!
साथ ही निर्देश दिए हैं कि मेला में विक्रय किए गये वाहनों पर ही लागू होगा तथा ग्वालियर आर टी ओ में पंजीयन पर ही लागू होगा!