लापरवाही बरतने पर पटबारी को कारण बताओ नोटिस जारी!
ग्वालियर:- भितरवार के पटवारी बबलू हिण्डोलिया को अपने कर्तव्यों का दुरुपयोग करने पर कलेक्टर श्रीमती रुचिका चौहान ने कारण बताओ नोटिस जारी करते हुए तीन दिवस के अंदर समक्ष में उपस्थित होकर अपना जवाब प्रस्तुत करने के निर्देश जारी किए!
कलेक्टर श्रीमती रुचिका चौहान ने तहसील भितरवार के हलका भितरवार पर पदस्थ पटवारी बबलू हिण्डोलिया द्वारा निरस्त आदेशों को खसरे में स्वीकृत बताते हुए अमल किया गया। उनका यह कृत्य पदीय कर्तव्यों का दुरुपयोग है। यह कृत्य मध्यप्रदेश सिविल सेवा आचरण नियम 1965 के तहत कदाचरण की श्रेणी में आता है।