a
Copyright Hindustan Media Diary
उप निरिक्षक एवं आरक्षकों के तबादले!-तीन खनिज पट्टेधारियों के पट्टे निरस्त, 11 बकायादारों से वसूली के लिए आर आर सी जारी!-शासकीय सेवकों के अचल सम्पति के संबध में, सामान्य प्रशासन ने जारी किए निर्देश!-6 जनवरी को अवकाश, शीतलहर को दृस्टिगत रखते हुए लिया निर्णय!-एक दर्जन खाद्य फर्मो के लाइसेंस निरस्त, न्यायलय द्वारा अधिरोपित जुर्माना जमा नहीं करने पर!-दुकाने होंगी निरस्त, नए आवेदकों को होंगी आवनंटित!-लापरवाही बरतने पर पटबारी को कारण बताओ नोटिस जारी!-लाड़ली बहना योजना के बाद "गांव की बेटी योजना" एवं "प्रतिभा किरण योजना" के आवेदन प्रारम्भ!-विवेक शर्मा बने परिवहन आयुक्त, डी पी गुप्ता का तबादला!-IAS आधिकारियों का वेतन वृद्धि आदेश जारी, देखें पूरी सूची?
Homeभोपालहर युवा के सपनों को पंख देने एवं आत्मनिर्भर बनाने में मील का पत्थर साबित हो रही हैं प्रधानमंत्री इंटर्नशिप योजना!

हर युवा के सपनों को पंख देने एवं आत्मनिर्भर बनाने में मील का पत्थर साबित हो रही हैं प्रधानमंत्री इंटर्नशिप योजना!

हर युवा के सपनों को पंख देने एवं आत्मनिर्भर बनाने में मील का पत्थर साबित हो रही हैं प्रधानमंत्री इंटर्नशिप योजना!

भोपाल:- देश के निर्माण में युवाओं की भूमिका सबसे अहम है। इसी सोच को साकार करने के लिए भारत सरकार ने प्रधानमंत्री इंटर्नशिप योजना शुरू की है। यह योजना युवाओं को डिग्री से आगे बढ़कर व्यावसायिक अनुभव और कौशल विकास का अनमोल अवसर देती है, जिससे वे अपने कैरियर में एक मजबूत कदम रख सकें। आज के दौर में जहां व्यावहारिक ज्ञान सबसे बड़ी जरूरत बन गया है, यह योजना युवाओं को इंडस्ट्री की मांगों के अनुरूप तैयार कर रही है। इसका उद्देश्य है युवाओं को सशक्त बनाना और देश के आर्थिक विकास में उनकी भागीदारी सुनिश्चित करना।

प्रधानमंत्री इंटर्नशिप योजना में सतना के आयुष पांडे ने अपने कैरियर की नई शुरुआत की। मैकेनिकल इंजीनियरिंग के छात्र आयुष ने ग्रेसिम इंडस्ट्रीज लिमिटेड (नागदा) में इंटर्नशिप के दौरान अपने कौशल को निखारते हुए आत्मनिर्भर बनने का आत्मविश्वास पाया। आयुष पांडे ने अपने मन की बात बताते हुए कहा कि इस योजना ने मेरे करियर को एक नई दिशा दी। इससे मुझे व्यावहारिक ज्ञान और तकनीकी क्षमता को बढ़ाने का सुनहरा अवसर मिला। आयुष की यह प्रेरक यात्रा हर उस युवा के लिए मिसाल है, जो अपने सपनों को साकार करने के लिए मेहनत कर रहा है।

Share With:
Rate This Article

hindustanmediadiary@gmail.com

No Comments

Leave A Comment