a
Copyright Hindustan Media Diary
कालाबजारी रोकने के क्रम में, सुगंधा प्राथमिक उपभोक्ता भंडार निलंबित!-उप निरिक्षक एवं आरक्षकों के तबादले!-तीन खनिज पट्टेधारियों के पट्टे निरस्त, 11 बकायादारों से वसूली के लिए आर आर सी जारी!-शासकीय सेवकों के अचल सम्पति के संबध में, सामान्य प्रशासन ने जारी किए निर्देश!-6 जनवरी को अवकाश, शीतलहर को दृस्टिगत रखते हुए लिया निर्णय!-एक दर्जन खाद्य फर्मो के लाइसेंस निरस्त, न्यायलय द्वारा अधिरोपित जुर्माना जमा नहीं करने पर!-दुकाने होंगी निरस्त, नए आवेदकों को होंगी आवनंटित!-लापरवाही बरतने पर पटबारी को कारण बताओ नोटिस जारी!-लाड़ली बहना योजना के बाद "गांव की बेटी योजना" एवं "प्रतिभा किरण योजना" के आवेदन प्रारम्भ!-विवेक शर्मा बने परिवहन आयुक्त, डी पी गुप्ता का तबादला!
Homeबड़वानी2025-26 के लिए आबकारी नीति निर्धारण के लिए समिति गठित!

2025-26 के लिए आबकारी नीति निर्धारण के लिए समिति गठित!

2025-26 के लिए आबकारी नीति निर्धारण के लिए समिति गठित!

भोपाल:- मध्यप्रदेश शासन द्वारा वर्ष 2025-26 के लिये आबकारी नीति के निर्धारण एवं समय-समय पर अनुषांगिक विषयों पर निर्णय लेने के लिये मंत्रि-परिषद समिति का गठन किया गया है। समिति में उप मुख्यमंत्री  जगदीश देवड़ा, परिवहन एवं स्कूल शिक्षा मंत्री  उदय प्रताप सिंह, महिला-बाल विकास मंत्री सुश्री निर्मला भूरिया और खाद्य, नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण मंत्री  गोविन्द सिंह राजपूत को मनोनीत किया गया है। प्रमुख सचिव वाणिज्य कर समिति के सचिव होंगे।

Share With:
Rate This Article

hindustanmediadiary@gmail.com

No Comments

Leave A Comment