18 दिसम्बर को स्थानीय अवकाश घोषित!
ग्वालियर:- संगीत की नगरी ग्वालियर में 15 से 18 दिसंबर तक इस साल के तानसेन संगीत समारोह का आयोजन होने जा रहा है। समारोह में 18 दिसंबर को तानसेन अलंकरण कार्यक्रम होगा। इस दिन अधिकाधिक संगीत प्रेमी तानसेन समारोह की संगीत सभाओं का आनंद उठा सकें इसके लिए संभाग आयुक्त मनोज खत्री ने 18 दिसंबर को ग्वालियर जिले के लिए स्थानीय अवकाश घोषित किया है।